हरिद्वार। कांवड़ मेला शुरू करने की मांग को लेकर सरकार को जगाने के लिए प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के व्यापारियों ने सीटी बजाकर प्रदर्शन किया।
अध्यक्ष डॉक्टर नीरज सिंघल ने कहाकि कोरोना के कारण बाजारबंदी के चलते व्यापारी दो साल से त्रस्त है और भूखों मरने की कगार पर है। अब जबकि सरकार ने मसूरी व नैनीताल में बाजार खोले जाने की अनुमति दे दी है तथा कोरोना के मामले भी अब कम होने लगे हैं। ऐसे में सरकार को चाहिए की वह हरिद्वार में भी वीकेंड में भी बाजार खोलने की अनुमति के साथ कांवड़ मेले की भी अनुमति दे, जिससे व्यापारियों को राहत मिले।
महामंत्री संजय त्रिवाल ने कहाकि जब पर्यटन के जिलों को रविवार और शनिवार को खोला गया है तो सिर्फ हरिद्वार को क्यों बंद किया गया। उन्होंने कहाकि हरिद्वार में जब यात्री आ रहा है, किन्तु दुकानंे बंद करवाई जा रही है। यह दोहरा चरित्र ठीक नहीं है। सरकार इस नीति को स्पष्ट करे और कांवड़ मेला को शुरू करवाने की अनुमति दे। जिससे व्यापारी को राहत मिल सके। प्रदर्शन करने वालों में सुनील कुमार, संजीव सक्सेना, सूरज कुमार, राजू शर्मा, मुन्ना कुमार, प्रिन्स रावत आदि उपस्थित थे।