पानी न आने से थे नाराज
हरिद्वार। युवा व्यापार मण्डल के जिलाध्यक्ष संदीप शर्मा के नेतृत्व में नागरिकों व व्यापार मण्डल के सदस्यों ने बाल्टी लेकर जल संस्थान के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया।
प्रदर्शन के दौरान संदीप शर्मा ने कहाकि क्षेत्र में चैबीस घंटों से पानी नहीं आ रहा है। पहले नलों मे प्रदूषित पानी आ रहा था। जिसकी शिकायत की गयी। किन्तु इस ओर ध्यान नही दिया गया। किन्तु अब पानी न आने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पानी न आने के कारण लोगों को घेरलु काम निपटाने में काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहाेिक कुंभ की तैयारी को लेकर बड़ी बड़ी बातें करने वाले अधिकारी धरातल पर शून्य दिखाई दे रहे हैं। जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे हैं। दो राजनीतिक दलों की लड़ाई के बीच आम जनता व्यापारी पीस रहा है। उन्हांेंने चेतावनी देते हुए कहाकि यदि जल्द समस्या का समाधान नहीं हुआ तो भ्रष्ट अधिकारियों और नेताओं का शहर के हर चैराहे पर पुतला दहन किया जायेगा।
प्रदर्शन करने वालों में सुशील भसीन, जिला संगठन मंत्री डॉ संजीव कपूर विजय बंसल, नारायण अरोड़ा, बालकिशन, रमेश विशाल, संजीव सिंघल, गगन बंसल, तपाल छाबड़ा हरीश पुरी, अक्षय शर्मा, महेश, कशिश अरोड़ा, प्रकाश नागर, जयवीर, अमित गोयल, कमल अरोड़ा, विनीत चंदवानी, राजकुमार, मोहन, अंकित चुग, राजू ठाकुर, विजय ललवानी, विकास गुप्ता, योगेंद्र बंसल, अनुराग शर्मा, दिनेश अरोड़ा, सागर अरोड़ा, हरिशंकर, पुनीत भूटानी, कमल पाहवा आदि उपस्थित रहे।