हरिद्वार। तीर्थ पुरोहितों ने सरकार से गंगा को स्केप चैनल घोषित करने वाला अध्यादेश तुरंत वापस लेने की मांग की है। प्रैस क्लब में पत्रकारों से वार्ता करते हुए तीर्थ पुरोहित सौरभ सिखोला व डा.प्रतीक मिश्रपुरी ने कहा कि गंगा में गिर रहे नालों को 22 नाले आज तक बंद नहीं हुए हैं। कांग्रेस सरकार के समय गंगा को स्केप चैनल घोषित करने वाला अध्यादेश भी अभी तक वापस नहीं लिया गया है। स्थिति इतनी खराब हो चकी है कि लोग जगह जगह हरकी पैड़ी के बार्ड लगाकर हरकी पैड़ी पर ब्रह्मकुण्ड होने अस्तित्व को ही ठेस पहुंचा रहे हैं। पंडित मदन मोहन मालवीय के पदचिन्हों पर चलते हुए सनातन परम्परा व संस्कृति के साथ हो रहे खिलवाड़ को रोकने के लिए संघर्ष किया जाएगा। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार गंगा को स्केप चैनल घोषित करने वाले अध्यादेश को तुरंत वापस ले। खड़खड़ी से ज्वालापुर तक गंगा में गिर रहे नालों को टैप किया जाए। गंगा तट पर जगह जगह हरकी पैड़ी के बोर्ड लगाकर श्रद्धालुओं के साथ किए जा रहे धोखे को रोका जाए। अस्थि विसर्जन निश्चित स्थान पर हो व अन्य जगह पर कराए जा रहे अस्थि विसर्जन पर रोक लगायी जाए। आॅनलाईन श्राद्ध व पितर कर्म कराने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। इस दौरान अनुपम जगता भी मौजूद रहे।