हरिद्वार। राजाजी टाइगर रिजर्व से सटे भेल के एक क्वार्टर में करीब 16 फीट लंबा अजगर निकल आया। अजगर को देखकर लोगों में हडकंप मच गया। लोगों ने तत्काल इसकी सूचना वन विभाग को दी। मौके पर वन विभाग की टीम ने पहुंचकर अजगर का रेस्क्यू किया। जिसके बाद वन कर्मियों ने अजगर को सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया।
बता दें कि हरिद्वार के सेक्टर 3 में स्थित भेलकर्मी के क्वार्टर में 16 फीट लंबा अजगर निकलने हड़कंप मच गया। अजगर की सूचना पर भेलकर्मी ने हरिद्वार रेंजर दिनेश नौडियाल को दी। रेंजर दिनेश नौडियाल के निर्देशों पर वन विभाग और क्यूआरटी की रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची। टीम के कर्मचारी तालिब और पवन सिंह ने अजगर का रेस्क्यू कर क्वार्टर से बाहर निकाला। जिसके बाद वन कर्मियों की टीम ने अजगर को सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया। रेंजर दिनेश नौडियाल ने बताया कि हमारे हर चौकी पर 24 घंटे कार्य करने वाली टीमें तैनात की गई है। जोकि सूचना मिलने पर तुरंत पहुंचती है।