कम कीमत पर मिलेगी रोगियों को डायलसिस की सुविधाः नित्यशुद्धानंद

Haridwar Health Latest News Roorkee social

स्वामी विवेकानंद डायलिसिस सेंटर के शुभारंभ के लिए पूजा अर्चना के साथ दो दिवसीय कार्यक्रम शुरू
हरिद्वार।
कनखल में रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम में स्वामी विवेकानंद डायलिसिस सेंटर के दो दिवसीय उद्घाटन समारोह का बुधवार सुबह पूजा अर्चना के साथ विधिवत रूप से शुभारंभ हुआ। रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम कनखल के सचिव स्वामी नित्यशुध्दानंद महाराज ने पूजा अर्चना की। वैदिक विधि विधान के साथ स्वामी रामकृष्ण परमहंस, मां शारदा और स्वामी विवेकानंद की पूजा की गई। इस अवसर पर कार्यक्रम के संयोजक स्वामी दया दीप आनंद महाराज स्वामी मंजूनाथ महाराज, स्वामी जगदीश महाराज समेत कई संत मौजूद थे। मिशन के सचिव स्वामी स्वामी नित्यशुद्धानंद महाराज ने कहा कि स्वामी रामकृष्ण परमहंस जी की स्मृति में स्थापित इस सेवाश्रम अस्पताल को 100 साल से अधिक हो गए हैं, जो निरंतर जनता की सेवा में लगा हुआ है। इसकी स्थापना स्वामी विवेकानंद सन उन्नीस सौ एक में की थी।
कार्यक्रम के संयोजक स्वामी दयाधिपानंद महाराज ने कहा कि आज पूजा अर्चना के साथ स्वामी विवेकानंद डायलिसिस केंद्र के दो दिवसीय उद्घाटन समारोह की शुरुआत हुई। उच्च स्तरीय अत्याधुनिक मशीनों द्वारा किडनी के मरीजों को डायलिसिस की सुविधा उपलब्ध हो सकेगी। यूनिट में सुपर स्पेशलिस्ट और नेफ्रोलॉजिस्ट कंसलटेंट मौजूद रहेंगे। इससे यहां के रोगियों को बहुत सुविधा मिलेगी। उन्होंने बताया कि स्वामी विवेकानंद डायलिसिस केंद्र का उद्घाटन 19 नवंबर को मुख्य अतिथि हरिद्वार के जिलाधिकारी सी रविशंकर द्वारा किया जाएगा। रामकिशन मिशन सेवाश्रम के सचिव स्वामी नित्यशुद्धानंद ने बताया कि हरिद्वार में पहली बार कम से कम मूल्य पर डायलिसिस की सुविधा किडनी के मरीजों को उपलब्ध हो सकेगी। उच्च शिक्षित विशेषज्ञ एवं चिकित्सक की देखरेख में यह यूनिट का संचालन होगा। इससे यहां के रोगियों को बहुत सुविधा मिलेगी। उद्घाटन समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में मैक्स हॉस्पिटल देहरादून के उपाध्यक्ष डॉ संदीप तलवार और नेफ्रोलॉजिस्ट डॉक्टर पुनीत अरोड़ा भी उपस्थित रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *