हरिद्वार। उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस सेवादल के अध्यक्ष राजेश रस्तोगी ने समर्थकों के साथ नारेबाजी करते हुए मेयर गौरव गोयल की गिरफ्तारी की मांग और रुड़की सीओ बहादुर सिंह को ज्ञापन सौंपा।
रविवार को उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस सेवादल के अध्यक्ष अपने समर्थकों के साथ पुरानी कचहरी स्थित सीओ रुड़की कार्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने नारेबाजी करते हुए मेयर के खिलाफ ज्ञापन सीओ को सौंपा। उनका आरोप है कि पीड़ित महिला द्वारा पुलिस को तहरीर दिए जाने के बावजूद भी पुलिस ने मेयर के खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं किया है। उन्होंने कहा कि पुलिस पर भाजपा सरकार और मेयर ने दबाव बना रखा है जिसके चलते पुलिस मुकदमा दर्ज कर मेयर को गिरफ्तार नहीं कर पा रही है। उन्होंने मांग की कि शीघ्र ही महिला की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मेयर की गिरफ्तारी की जाए। उन्होंने पुलिस प्रशासन से सरकार के दबाव में आकर काम ना करने की अपील की। उन्होंने कहाकि यदि शीघ्र ही यदि मेयर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी न की गई तो 8 फरवरी के बाद सरकार, पुलिस प्रशासन और मेयर के खिलाफ धरना पुरानी कचहरी में दिया जाएगा जिसकी जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की होगी। ज्ञापन सौंपने वालों में प्रद्युम्न अग्रवाल, नरेश प्रिंस, मंजू कश्यप, राजबीर रोड, पंडित सुरेश शर्मा, सतीश, संदीप जायसवाल, नोमान रजा, आदिल आदि उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस सेवादल के कार्यकर्ता मौजूद रहे।