स्वामी शिवानंद ने स्थगित किया अनशन

big braking Haridwar Latest News Roorkee

हरिद्वार। मातृसदन परमाध्यक्ष स्वामी शिवानंद ने 6 जनवरी से प्रस्तावित अपने अनशन को जिलाधिकारी के आश्वासन के बाद स्थगित कर दिया है।
गत दिसंबर में मातृसदन ने गंगा में खनन रोकने व अपनी लंबित मांगों पर कार्रवाई न होने पर प्रशासन को अनशन की चेतावनी दी थी। जिसके उपरांत जिलाधिकारी के निर्देश पर अपर जिलाधिकारी वीर सिंह बुद्धियाल व एसडीएम पूरण सिंह राणा ने मातृसदन पहुंचकर स्वामी शिवानंद से वार्ता कर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया था, लेकिन उस पर कोई कार्रवाई न होने पर स्वामी शिवानंद ने 6 जनवरी से फिर से अनशन पर बैठने की चेतावनी प्रशासन को दी थी। जिसके बाद जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे व एसडीएम हरिद्वार पूरण सिंह राणा ने मातृसदन पहुंचकर स्वामी शिवानंद से वार्ता की। इस दौरान मातृसदन द्वारा खनन की रोकथाम के संबंध में नेशनल मिशन आफ क्लीन गंगा सहित अन्य आदेश व दस्तावेज जिलाधिकारी को दिखाए गये। जिसके बाद जिलाधिकारी ने स्वामी शिवानंद सरस्वती को आश्वस्त किया कि जिलास्तर पर सदन की मांगों पर तत्काल एक्शन लिया जाएगा तथा शासन से संबंधित मांगों को शासन को भेजा जाएगा। जिलाधिकारी से वार्ता से आश्वस्त होकर स्वामी शिवानंद ने 6 जनवरी से प्रस्तावित अपने अनशन को स्थगित करने का ऐलान किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *