रुड़की/संवाददाता
राष्ट्रीय स्वदेशी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौ. निक्की जट राणा ने गणेशपुर स्थित एक मार्किट में विपिन कुमार की अध्यक्षता व मोहम्मद उस्मान के संचालन में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि राजनैतिक विकल्प देने के लिए ही राष्ट्रीय स्वदेश पार्टी का गठन किया गया ताकि किसानों, युवाओं और जनता की मूलभूत सुविधाओं को उन्हें दिलाया जा सके। उन्होंने बताया कि सर्वसम्मति से दल का नाम राष्ट्रीय स्वदेश पार्टी नामक राजनैतिक दल का गठन करते हुए उन्हें राष्ट्रीय अध्यक्ष और महिमा चौधरी को उपाध्यक्ष, मोहम्मद उस्मान को राष्ट्रीय महासचिव, विपिन कुमार को राष्ट्रीय सचिव, पंकज कुमार को राष्ट्रीय संगठन मंत्री, सतीश कुमार की राष्ट्रीय प्रचार मंत्री, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष रवि राजपूत के साथ ही राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य के रुप मे मोहम्मद नफीस, सुशील रस्तौगी, निवेश कुमार, अनुज कुमार, शिवम को मनोनीत किया गया। इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष चौ. निक्की जट राणा व मोहम्मद उस्मान ने कहा कि पार्टी जनहित के मुद्दों पर लगातार संघर्ष करेगी और जनता की आवाज को उठाने में अहम योगदान देगी। उन्होंने कहा कि आज महंगाई चरम पर है और बेरोजगारी से युवा बेहाल है। यहां तक कि विभागों में भ्रष्टाचार की कोई सीमा नही है। बिना घूस के कोई काम नही होता। जनहित के मुद्दों पर राष्ट्रीय स्वदेश पार्टी हर प्रकार से संघर्ष करेगा। बैठक में दुष्यंत कुमार, मोहम्मद इरशाद, प्रदीप सिंह, गगन धीमान, राहुल कुमार आदि मौजूद रहे।