हरिद्वार। महिला बाल विकास पशु पालन (स्वंत्रत प्रभार) मंत्री रेखा आर्य ने बुधवार को हरिद्वार स्थित पशु पालन विभाग के केंद्रीय भंडारण गृह में छापा मारा। कार्यवाही के दौरान मंत्री रेखा आर्य को अनियमतिता मिली। शिकायतों के बाद मारे गए छापे में मंत्री ने स्टॉक रजिस्टर में दवा खरीद, अस्पतालों को आपूर्ति तथा पशु पालकों को दवा आपूर्ति में अनियमितता की बात स्वीकारी। मंत्री ने इस अनियमितता पर गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए उच्च स्तरीय जांच कराने की बात कही है। कहा जीरो टॉलरेंस की त्रिवेंद्र सरकार में भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा कहाकि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी। समाचार लिखने तक छापे की कार्यवाही जारी थी।