हरिद्वार। परिजनों ने डांट क्या लगाई,नाराज़ होकर घर से भाग कर एक बच्चा जंगल चला गया। जहा बच्चे पर जंगली जानवरों का खतरा मंडराने लगा। इससे पहले की कोई अनहोनी होती गनीमत ये रही कि समय पर बच्चे की सही लोकेशन पता लगाकर पुलिसकर्मियों ने उसे सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंप दिया। बच्चे को सही सलामत पाकर परिजनों ने पुलिस का आभार व्यक्त किया।
जानकारी के मुताबिक बीते रोज लाहडपुर चेक पोस्ट पर चेकिंग के दौरान श्यामपुर पुलिस को जंगलों में एक बच्चा घूमता दिखाई दिया जिसे देखते ही पुलिस टीम द्वारा जंगल से सकुशल रेस्क्यू किया गया। दरअसल बच्चा अपने घर वालों की डांट से नाराज होकर बिजनौर से हरिद्वार आ गया जहा उसने बताया कि वह जंगलों में भटक गया था और जंगली हाथी व कई जंगली जानवर भी उसके पीछे पड़ गए थे।
बच्चे के परिजनों के बारे में पुलिस ने बिजनौर पुलिस से संपर्क साधा तो पता चला कि बच्चे की गुमशुदगी बिजनौर थाने में दर्ज कराई गई है। जिसके बाद उसके परिजनों से संपर्क कर नाबालिक को सकुशल उनके सुपुर्द कर दिया गया है। बच्चे के सकुशल मिलने पर परिजनों द्वारा हरिद्वार पुलिस का धन्यवाद किया।