हरिद्वार। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ऋषिपाल अम्बावत ने प्रेस क्लब में शुक्रवार को पत्रकारों से वार्ता करते हुए केंद्र सरकार पर जुमलेबाजी का आरोप लगाया। उन्होंने कोरोना काल में हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक पर हरिद्वार की उपेक्षा करने का आरोप भी लगाया। केंद्र सरकार को किसान विरोधी बताते हुए अम्बावत ने कहा कि आज देश का किसान जाग उठा है। अम्बावत के अनुसार आजकल छोटे-छोटे किसानों के संगठन बनाकर लोग दलाली का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहाकि अब किसान जाग उठा है। उनकी उपेक्षा करने वाली केंद्र सरकार को किसान उखाड़ फेंकेंगे। उन्होंने बताया कि 2 अक्टूबर को सरकार के खिलाफ वह दिल्ली में लाल बहादुर शास्त्री जी की समाधि से रैली निकालेंगे। उसके बाद राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपकर किसानों का ऋण माफी की मांग की जाएगी।
ऋषिपाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह पर भी गंभीर आरोप लगाये। उन्होंने कहा दोनों की वजह से देश और किसानों की हालत खराब हो गई है। उन्होंने बताया केंद्र सरकार किसानों के लिए तीन नए बिल ला रही है, जो किसानों के हित में नहीं हैं। यही वजह है कि भारतीय किसान यूनियन इन बिलों का पुरजोर विरोध कर रही है। कोरोना के मुद्दे पर उन्होंने हरिद्वार सांसद व केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक पर हरिद्वार की उपेक्षा का आरोप लगाया। ऋषिपाल ने कहा कि सांसद निशंक कोरोना काल में हरिद्वार की जनता की सुध लेने एक बार भी हरिद्वार नहीं आये। जबकि, कोरोना के कारण हरिद्वार की जनता परेशान है।