भाजपा प्रदेश हाईकमान मंगलौर विधानसभा में प्रत्याशी चयन पर पुनर्विचार करें: ऋषिपाल

Haridwar Latest News Politics Roorkee

हरिद्वार। विधानसभा चुनाव के चलते पार्टियों में बगावत के सुर बदलने शुरू हो गए हैं। मंगलौर विधानसभा से भाजपा नेता ने तो सीधे-सीधे प्रदेश हाईकमान पर सवाल उठाते हुए कहा है कि प्रत्याशी चयन पर पुनर्विचार किया जाए। यदि यहां पर प्रदेश हाईकमान द्वारा प्रत्याशी चयन पर विचार न किया गया तो भाजपा प्रत्याशी को यहां से बुरी तरह हार का सामना कर सकता है।
सोमवार को रूड़की स्थित दिल्ली रोड स्थित एक होटल में पत्रकारों से वार्ता करते हुए भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष ऋषिपाल बालियान ने कहा कि मंगलोर विधानसभा में भाजपा प्रदेश हाईकमान द्वारा जो प्रत्याशी चयन किया गया है उसका क्षेत्र में कोई जनाधार नहीं है। उन्होंने कहा मैंने विधानसभा में लगातार 5 साल सक्रिय रहकर कार्य किया है। क्षेत्र की जनता मांग कर रही है कि ऋषि पाल बालियान को ही यहां से भाजपा अपना प्रत्याशी मैदान में उतारा जाए। 2017 के विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी ऋषि पाल वालिया ने सर्वाधिक वोट हासिल किया था। उन्होंने कहा कि विधानसभा में टिकट को लेकर जो सर्वे किया था उसमें भी उनका नाम नंबर वन पर था लेकिन उसके बावजूद भी प्रदेश हाईकमान ने उनका टिकट काटकर दिनेश पवार को किया है जोकि गलत है। क्षेत्र की जनता दिनेश पवार को वोट नहीं करेगी। ऐसी स्थिति में भाजपा के प्रत्याशी को हार का सामना करना पड़ सकता है। उन्होंने कहा कि समर्थकों की मांग पर वह प्रदेश हाईकमान से टिकट को लेकर पुनर्विचार करने की मांग कर रहे हैं। प्रेस वार्ता में भारी संख्या में उनके समर्थकों की भीड़ मौजूद रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *