रुड़की/संवाददाता
आरएनआई इंटर कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवियों ने 31 दिसंबर को पोलियो उन्मूलन में अपना सहयोग देते हुए छोटे-छोटे बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाने में सहयोग किया।
ग्राम रायपुर व शाहपुर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा पोलियो मुक्त अभियान के अंतर्गत राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवियों मंजू सैनी, अभिनव, अबरार आदि ने आसपास के 5 साल तक के बच्चों को पोलियो बूथ पर लाकर स्वास्थ्य कर्मियों का सहयोग किया। रा.से.यो. के स्वयंसेवियों के प्रयासों की सराहना करते हुए प्रधानाचार्य अशोक कुमार रतूड़ी ने कहा कि कॉलेज के स्वयंसेवी, चाहे मतदाता जागरूकता दिवस हो, एड्स के प्रति जागरूकता अभियान हो, या अन्य कोई भी कार्यक्रम हो, में बढ़-चढ़कर भागीदारी करते हैं। कार्यक्रम अधिकारी ऋषिपाल सिंह ने भी बच्चों के कार्यों की सराहना की। साथ ही कहा कि जिला नेतृत्व के आह्वान पर स्वयंसेवी हर तरह के सहयोग में तत्पर रहकर राष्ट्र की सेवा व जन जागरण का कार्य करते रहते हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा छात्रों के प्रयास की सराहना कर उन्हें प्रमाण पत्र सौंपा गए।