नियोजित हो सड़कों का निर्माण कार्यः त्रिवाल

Haridwar Latest News Roorkee social

हरिद्वार। कुंभ में हो रहे अनियोजित विकास और सड़कों के निर्माण में अनियमितता को लेकर व्यापारियों में भारी रोष है। व्यापारी नेता संजय त्रिवाल के नेतृत्व में अपर रोड के व्यापारियों ने सड़क निर्माण और टाइल बिछाने को लेकर चल रही रस्साकशी पर सवाल उठाए। मंगलवार को व्यापारियों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए अधिकारियों से गुणवत्तापरक और नियोजित विकास कराने की मांग की। इस दौरान व्यापारी नेताओं ने कहा कि कुंभ में अनियोजित विकास हो रहा है। कहीं-कहीं तो बनी हुई सड़कों को रातों-रात खोदा जा रहा है। उन्होंने कहाकि रात को टाइल लगी सुबह उस जगह सड़क खुदी हुई मिली। आज डांबर तारकोल की सड़क बनी तो सुबह प्लान बदल गया। उन्होंने कहाकि भीमगोडा बेरियर से आगे लोक निर्माण विभाग के ठेकेदार ने डामर रोड की जगह सड़क के बीच में इंटरलॉक टाइल लगा दी। फिर अंदर की ओर डांबर रोड बना दी। जबकि यह रोड वीआईपी रोड है। इसी रोड से विगत दिनों पूर्व दिवगंत राष्ट्रपति महामहिम प्रणब मुखर्जी एवं वर्तमान राष्ट्रपति महामहिम रामनाथ कोविंद हरकी पौड़ी गए थे। उन्होंने कहाकि इस संदर्भ में शहर के कथित विकास कार्यों की वीडियोग्राफी करवाकर प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल शीघ्र ही कुंभ मेला अधिकारी दीपक रावत से मिलेंगा। विरोध करने वालों में जसवंत, जितेंद्र, मनोज, विपिन, मन्नू भारद्वाज, आकाशदीप, अश्वनी गौड, राकेश, सुभाष, यश खन्ना, बाल किशन, रमेश, योगेश, पवन, संजय, राजू इत्यादि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *