नियमों को ताक पर रखकर बनाई सड़क

Haridwar Latest News Roorkee social

लोग परेशान, नहीं हो रही है कोई सुनवाई
हरिद्वार।
भाजपा शासन में सरकारी विभाग नियमों को ताक पर रखकर जनविरोधी निर्माण कार्य करने पर आमादा है।
जानकारी के अनुसार लोक निर्माण विभाग द्वारा राज्य योजना के अंतर्गत आर्यनगर, पीर वाली गली का निर्माण कार्य कराया गया। स्थानीय लोगों का आरोप है कि सड़क का निर्माण करते समय लोक निर्माण विभाग ने नियमों के साथ मानकों की अनदेखी करते हुए चन्द भाजपाईयों व स्थानीय पार्षद के साथ मिलकर सड़क के दोनों ओर की नालियों को बंद कर दिया। जिस कारण बरसात का पानी स्थानीय लोगों के घरों में भर गया था। जब स्थानीय लोगों ने इसकी शिकायत लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता दीपक कुमार को की तो उन्होंने जांच कराने का बहाना बनाकर अपना पल्ला झाड़ लिया। आज जब स्थानीय लोगों की शिकायत पर खाना पूर्ति के लिये लोक निर्माण विभाग की सहायक अभियन्ता चेतना पुरोहित मौके पर पहुंची तो उन्होंने स्थानीय लोगों को भ्रमित कर स्थानीय पार्षद से बात करने के लिये कहा। मामले में दिलचस्प बात यह है कि सहायक अभियंता चेतना पुरोहित से जब नियमों के विपरीत बनी सड़क के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि सड़क बनाते समय ठेकेदार ने कोई नाली बन्द नहीं की है। मौके पर लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने भाजपाईयों के दबाव में नाली को बन्द कर दिया। स्थानीय लोगों ने जब देखा कि लोक निर्माण विभाग द्वारा जनविरोधी निर्माण कार्य की विभाग में कोई सुनवाई नहीं है तो उन्होंने इसकी शिकायत जिलाधिकारी से भी की थी मगर वहां से भी अभी तक कोई समस्या हल नहीं हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *