बद्रीविशाल ब्यूरो
हरिद्वार। रानीपुर क्षेत्र से पुलिस ने चैकिंग के दौराने अवैध 12 बोर के देशी तमंचे के साथ 01 बदमाश को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी का चालान कर दिया गया है।
पुलिस के मुताबिक शुक्रवार कोतवाली रानीपुर क्षेत्र में पुलिस गैस प्लांट स्थित रुक्मणी फैक्ट्री के पास चैकिंग पर थी। इसी दौरान एक बाइक सवार संदिग्ध को रोककर पूछताछ की गई। तलाशी में आरोपी के पास से एक 12 बोर का देशी तमंचा बरामद किया गया।
पूछताछ में पकड़े गए आरोपी ने अपना नाम मोहसीन पुत्र मरहूम निसार, निवासी ग्राम पखनपुर, थाना गंगोह, जनपद सहारनपुर, उत्तर प्रदेश बताया। आरोपी की बाईक को सीज कर युवक का चालान कर दिया गया है।