दैनिक बद्री विशाल
लक्सर/संवाददाता
लक्सर क्षेत्र में आजकल कच्ची शराब के कारोबारी धड़ल्ले से अवैध शराब का धंधा कर रहे हैं, लेकिन इस ओर से आबकारी विभाग बेखबर बना हुआ हैं।
सूत्रों के अनुसार लक्सर क्षेत्र के महाराजपुर, निरंजनपुर, बाखरपुर, रायसी, ओसपुर, पीतपुर के अलावा आस-पास के कई गांवों में कच्ची शराब की अवैध बिक्री जोरों पर हैं। महाराजपुर गांव लगातार अवैध शराब का अड्डा बनता जा रहा हैं और अवैध कारोबार के इस चंगुल में नौजवान, महिलाएं व बच्चे अपना जीवन बर्बाद कर रहे हैं, जिससे युवाओं में नशे की लत दिन -प्रतिदिन बढ़ती जा रही हैं। गांवों में कच्ची शराब का यह अवैध धंधा लगातार अपने चरम पर हैं, चूंकि कम दामों में माफिया कच्ची शराब को गांवों स्तर पर बेच रहे हैं, जिसका फायदा तो माफिया उठा रहे हैं लेकिन गांव दर गांव पहंुच रही इस कच्ची शराब से लोगों के घर उजड़ रहे हैं। जिसका शायद ही अंदाजा आबकारी विभाग को हो। कुछ माह पूर्व भी भगवानपुर विधानसभा क्षेत्र के बिंडूखड़क व आस-पास के गांवों में बेचे जाने वाली कच्ची शराब के सेवन से कई दर्जन लोग अकाल ही मौत का शिकार हो गये थे, लेकिन उस घटना से भी आबकारी विभाग सबक लेने को राजी नहीं हैं। आबकारी विभाग शायद इस ओर से बेखबर होने का ढोंग कर रहा हो या अन्य कोई कारण, लेकिन कच्ची शराब की बढ़ती बिक्री को देखते हुए माफिया इसे कैमिकल युक्त बनाने से भी गुरेज नहीं कर रहे। इसका मुख्य कारण यह भी है कि कच्ची शराब बनाने में काफी समय लगता हैं जबकि कैमिकल से शराब को जल्द ही बना लिया जाता हैं, जिससे माफियाओं को डिमांड के अनुसार शराब देने में परेशानी नहीं होती और उनका धंधा जोरों पर चलता रहता हैं। उन्हें शायद अंदाजा भी नहीं कि, उनके इस धंधे से कितने ही घर, परिवार व युवा अपने जीवन को गर्क में धकेल रहे हैं, लेकिन आबकारी विभाग की इस ओर से लगातार हो रही अनेदखी के चलते ग्रामीणों में भारी रोष व्याप्त हैं ओर वह जल्द ही आबकारी विभाग और माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई को लेकर उच्च अधिकारियों से मिलेंगे।