हरिद्वार। अक्टूबर 2019 से जल संस्थान में कार्यरत संविदा कर्मियों का वेतन न मिलने से गुस्साए कर्मियों की हड़ताल गुरुवार को छठे दिन भी जारी रही।
हड़ताल पर बैठे कर्मी सुबह नगर कोतवाली पहुंचे। वहां उन्होंने चार संविदा कर्मियों पर जल संस्थान अधिकारी द्वारा दर्ज करायी एफआईआर के संबंध में कोतवाल को अपने दस्तावेज दिखाये। इस दौरान हड़ताली कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुए संविदा श्रमिक संघ के अध्यक्ष राजकुमार ने कहाकि जल संस्थान कितनी भी चतुराई दिखाए तथा कर्मियों के खिलाफ झूठे मुकद्में दर्ज कराए। कर्मचारी अपनी मांगे पूरी होने तक यूं ही डटे रहेंगे। उन्होंने कहाकि पूर्व में न्यायालय के आदेश पर श्रमायुक्त कार्यालय देहरादून में कर्मियों के साथ हुई बैठक में बनी सहमति पर भी विभाग अमल नहीं कर रहा है। वेतन न मिलने के कारण कर्मचारियों का परिवार आर्थिक तंगी का शिकार है। कहाकि कर्मचारी अब आर-पार की लड़ाई का मन बना चुके हैं। जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होतीं तब तक हड़ताल ऐसे ही जारी रहेगी। उन्होंने जल संस्थान पर न्यायालय की अवमानना का भी आरोप लगाया। हड़ताल पर बैठने वालों में इमरत सिंह, आदेश, बेगराम, सुरेन्द्र, दीपक बौठियाल, शलीग्राम, मेघराज, प्रवीण कुमार, कृष्णपाल, महेन्द्रख् ओमप्रकाश, विरेन्द्र, मोहन लाल, अरूण, अनुज, गोविन्द, सोनू, शाश्वत शर्मा, सतीश, नवीन आदि प्रमुख थे।