हरिद्वार। अंतरराष्ट्रीय महामारी कोविड-19 के दृष्टिगत हरिद्वार पंचपुरी क्षेत्र के सभी क्षेत्रवासी सरकार के निर्देशन में लॉकडाउन का पालन नियमानुसार कर रहे हैं लेकिन उत्तराखंड के अन्य जिलों से बेहतर व्यवस्था के चलते कोरोना मरीजों की संख्या हरिद्वार में 7, देहरादून में 44, नैनिताल में 15, उद्दमसिंह नगर में 20, अल्मोड़ा में 2, पौड़ी में 2, उत्तरकाशी में 1 कोरोना पॉजिटिव है। बावजूद इसके ग्रीन जोन क्षेत्रांे में शर्तो के साथ पाबंदिया हटा ली गयी हैं, लेकिन हरिद्वार पंचपुरी क्षेत्र जिसमंे पंचपुरी में अब तक लॉकडाउन की अवधि के दौरान कोई भी कोरोना पॉजिटिव नहीं पाया गया है। इसके दृष्टिगत सामाजिक कार्यकर्ता संजय चोपड़ा ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से पंचपुरी क्षेत्र को शर्तों के साथ ग्रीन जोन घोषित करने की मांग की है। ताकि तीर्थनगरी पंचपुरी के छोटे व मध्य व्यापारी ग्रीन जोन की शर्तोंं के साथ अपना कारोबार संचालित कर सके।
इस अवसर पर संजय चोपड़ा ने कहाकि कोरोना वायरस की महामारी के चलते 55 दिन की लॉकडाउन की अवधि के दौरान हरिद्वार क्षेत्र में कोई भी कोरोना पॉजिटिव नहीं पाया गया है। इसी के दृष्टिगत राज्य सरकार को न्यायसंगत रूप से प्राथमिकता के आधार पर धर्मनगरी हरिद्वार क्षेत्र को रेड जोन से हटाकर ग्रीन जोन घोषित किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा पंचपुरी हरिद्वार क्षेत्र तीर्थ नगरी हरिद्वार को एक भव्य रूप प्रदान करता है। उन्होंने यह भी कहाकि हरिद्वार जिला गुरुकुल नारसन से सप्तऋषि तक समाहित है। जिले के जिन क्षेत्रों में कोरोना पॉजिटिव हैं उनको रेड जोन में रखा जाए और जहां पर कोरोना पॉजिटिव की मात्रा ही नहीं है उन सब क्षेत्रों को उचित प्रबंधन व शर्तों के साथ रेड जोन व ग्रीन जोन में विभाजित किया जाना चाहिए।