हरिद्वार। उत्तराखंड में कोरोना वायरस की वजह से लॉकडाउन के चलते वाहनों का संचालन नहीं हो पा रहा है। लॉकडाउन के प्रथम चरण के लॉकडाउन के दौरान केंद्र व राज्य सरकार से उत्तराखंड राज्य में टैक्सी मैक्सी वाहन स्वामियों सहित समस्त ट्रांसपोर्ट व्यवसाय से जुड़े व्यापारियों ने दो साल की टैक्स की माफी व चालकों को अनुदान राशि दिए जाने की मांग की थी। इस मांग को पुनः दोहराते हुए टैक्सी मैक्सी महासंघ के प्रदेश संरक्षक संजय चोपड़ा की अगुवाई में नैनीताल के सांसद अजय भट्ट से प्रतिनिधि मंडल के रूप में मुलाकात कर अपना प्रतिवेदन सौंपा। प्रतिवेदन में मांग को दोहराया कि उत्तराखंड में टैक्सी मैक्सी महासंघ ट्रांसपोर्ट व चारधाम यात्रा से जुड़े टैक्सी व्यवसायियों के मांगों के लिए केंद्र व राज्य सरकार से अपनी संतुति के साथ उत्तराखंड के समस्त टैक्सी मैक्सी व्यवसायियों को कोरोना राहत पैकेज दे।
इस अवसर पर नैनिताल के सांसद अजय भट्ट ने टैक्सी मैक्सी महासंघ के प्रतिनिधि मंडल को आश्वासित करते हुए कहा कि उत्तराखंड के कोने-कोने में टैक्सी मैक्सी वाहनों के माध्यम से उत्तराखंड के स्थानीय व्यापारी जनता को सेवा दे रहे हैं। सभी मैक्सी टैक्सी वाहन स्वामियों व चालकों सहित उत्तराखंड चारधाम यात्रा में अपनों अहम भूमिका निभाने वाले पर्यटन व्यवसायियों की मांगों के संदर्भ में जो प्रतिवेदन सौंपा है इस पर केंद्र व राज्य सरकार को अपनी संतुति के साथ अग्रिम कार्रवाई के लिए अग्रसर किया जाएगा।
इस अवसर पर संजय चोपड़ा ने कहाकि राज्य सरकार द्वारा उत्तराखंड चारधाम यात्रा से जुड़े सभी व्यवसायियों की मांगांे पर विचार किये जाने की सहमति का वह स्वागत करते हैं। साथ ही उत्तराखंड सरकार को टैक्सी मैक्सी वाहन स्वामियों व चालकों द्वारा दोहराई जा रही मांगों के विषयों पर समस्या के निदान के लिए कमेटियों का गठन किया जाना चाहिए। जिसमें सभी वाहन व्यवसायियों को शामिल किया जाना चाहिए।