हरिद्वार। ईरान, पाकिस्तान से आये समग्र टिड्डी दल के चलते राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, हरियाणा देश के इत्यादि राज्यांे में टिड्डी दल द्वारा कृषकांे की उपज को नष्ट किये जाने से चिंतित भाजपा नेता संजय चोपड़ा ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, कृषि उद्यान मंत्री सुबोध उनियाल को संयुक्त रूप से उत्तराखंड में टिड्डी दल से कृषकांे की उपज को बचाये जाने व रसायन छिड़काव के संसाधनों के साथ प्रबंधन कमेटियों को बनाये जाना जिसमें टिड्डी दल से कृषकों की उपज को बचाये जाने के अभियान में मुख्य कृषि अधिकारी, उद्यान अधिकारियों, मंडी समितियों के चेयरमैन, सचिव, न्याय पंचायतो के सदस्य सम्मलित कर टिड्डी दल से कृषक की उपज बचाओ के सुझाव दिये।
इस अवसर पर भाजपा नेता संजय चोपड़ा में कहाकि कोरोना वायरस की महामारी से पहले ही देश व विश्व जगत उभर नहीं पा रहा है। लगातार चौथे चरण के लॉकडाउन के दौरान छोटे लघु किसानों की उपज का उचित मूल्य मंडियों में नहीं मिल पा रहा है और अब देश के बहुत से राज्यो में टिड्डी दल के साम्राज्य की वजह से कृषकांे की उपज सफाचट व नष्ट हो रही है। ऐसे में इन परिस्थितियों को देखते हुए उत्तराखंड सरकार की ओर से टिड्डी दलों से कृषकांे की उपज बचाये जाने के संसाधनों के साथ प्रबंधन कमेटियों के गठन किया जाए। जिसमें जिला मुख्य कृषि अधिकारी, उद्यान अधिकारी, मंडी समितियों के चेयरमैन, सचिव, न्यायपंचायतो के सदस्य को सम्मलित कर टिड्डी दल से बचाव के अभियान चलाने होंगे। उन्होंने कहा टिड्डी दल से फसलों को बचाने के लिए फसलों के आसपास दुहा जलाना, शोर मचाना, किसी प्रकार की अतिरिक्त आवाज के साथ टिड्डी दल को नष्ट किये जाने के रसायन छिड़काव के लिए संसाधन जुटाने होंगे ताकि उत्तराखंड में टिड्डी दलों के आक्रमण को नष्ट किया जा सके