दलित युवती के इंसाफ को आंखों में पट्टी बांधकर मौन धरना दिया
हरिद्वार। उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में हैवानियत व दरिदंगी की शिकार दलित युवती की निर्मम हत्या के विरोध में पूर्व कृषि उत्पादन मंडी समिति अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने पुरानी सब्जी मंडी स्थित चैक पर आंखों पर कालो पट्टी बांधकर मुंह पर हाथ रखकर दलित युवती महिला को इंसाफ दिलाने के लिए धरना दिया।
दलित युवती को इंसाफ दिलाने के लिए धरने का समर्थन कर रहे सामाजिक कार्यकर्ताओं ने केंद्र की मोदी सरकार, राज्य की योगी सरकार से मांग की दलित युवती के साथ दुष्कर्म व हत्या के दोषी गुनहगारों को सार्वजनिक चैक पर फांसी पर लटकाने की मांग की।
इस अवसर पर संजय चोपड़ा ने कहा हाथरस जिले में हैवानियत व दरिंदगी की शिकार हुई दलित परिवार की युवती के इंसाफ के लिए संघर्ष जारी रहेंगे। उन्होंने कहा आंखों पर पट्टी बांधकर व मुंह पर हाथ रखकर, मौन धरना देकर यह स्पष्ट है जिस प्रकार से उत्तरप्रदेश में महिलाओं के साथ छेड़छाड़, दरिंदगी व निर्मम हत्या की बढ़ोतरी हो रही है उसके दृष्टिगत सरकार का नियंत्रण शासन-प्रशासन पर शून्य है। उन्होंने कहा हाथरस जिले के डीएम व एसएसपी व संबंधित जाँचनीय अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर न्याय जाँच की जानी चाहिए और दलित युवती के परिवार को 50 लाख की सहायता राशि के साथ परिवार के किसी सदस्य को सरकारी नौकरी प्राथमिकता के आधार पर दिया जाना चाहिए। आंखों पर पट्टी बांधकर मुंह पर हाथ रखकर मौन धरना देते सामाजिक कार्यकर्ताओं में उदय प्रताप जैस्वाल, बिट्टू दुआ, हंसराज अरोड़ा, दिनेश कोठियाल, संजय बंसल, राजू बिहारी, नंदराम रावत, हंसराज बिष्ट, आरएस रतूड़ी, कुंवर सिंह, अजय कश्यप आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।