हरिद्वार। अंतरराष्ट्रीय महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण के बचाव के लिए लॉकडाउन की अवधि की वजह से मां गंगा समेत सभी नदियों प्रदूषण में कमी आने पर उत्तराखंड विकास मंच के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने खुशी का इजहार किया है। उन्होंने धानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र भेजकर गंगा स्वच्छता के लिए जारी बजट को कोरोना की रोकथाम मेें खर्च करने की मांग की है।
संजय चोपड़ा ने कहा कि गोमुख से लेकर गंगा सागर तक जिस प्रकार से लॉकडाउन की अवधि के दौरान मा गंगा स्वच्छ, निर्मल, अविरल बह रही है इसी प्रकार से मा गंगा का प्रभाव निरंतर यथावत रहे इसके लिए आम नागरिकों को अपनी दिनचर्या के कार्यो में बदलाव लाकर प्रकृति के नियमों से छेड़छाड़ करने से बचना होगा। लॉकडाउन की अवधि समाप्त होने के उपरांत गोमुख से लेकर गंगा सागर तक मां गंगा के आंचल में निवास करने वाले प्रत्येक राज्य, शहर, गांव निवासी को कर्म-धर्म के साथ संकल्पित होकर मां गंगा इस प्रकार से ही स्वच्छता के संदेश के साथ सभी को अमृत पान कराती रहे इसके लिए सबको जागरूक रहना होगा। कहाकि अब जबकि गंगा समेत सभी नदियों में लॉकडाउन के चलते प्रदूषण ना के बराबर हो गया है तो गंगा स्वच्छता के लिए जारी धनराशि को कोविड-19 महामारी को रोकने के लिए किए जाने वाले कार्यों में खर्च की जानी चाहिए।