हरिद्वार। कोरोना कर्फ्यू के दौरान सबसे ज्यादा व्यापार से प्रभावित हुए स्ट्रीट वेंडर्स को उत्तराखंड सरकार की ओर से 2,000 के अनुदान राशि व 3 माह की खाद्य राशन सामग्री दिए जाने की मांग को लेकर लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा की अगुवाई में वेद मंदिर स्थित कार्यालय पर राज्य मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद से मुलाकात कर अपना मांग पत्र सौंपा।
इस अवसर पर प्रतिनिधिमंडल को आश्वासित करते हुए राज्य मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने कहा सरकार की ओर से कोरोना से आम जनता को बचाने के लिए युद्धस्तर पर अभियान चलाये जा रहे हैं। सरकार हर वर्ग का अध्ययन कर रही है। जैसे ही कोरोनाकाल समाप्त होगा स्ट्रीट वेंडर्स के लिए महा योजना बनाकर सरकार की ओर से पूरा संरक्षण दिया जाएगा। स्वामी यतीश्वरानंद से मिलने वाले प्रतिनिधिमंडल में राजेंद्र पाल, जय सिंह बिष्ट, मोहनलाल, ज्ञानचंद, राजकुमार एंथनी, तस्लीम अहमद, धर्मपाल कश्यप, प्रभात चैधरी, वीरेंद्र कुमार, मनोज मंडल आदि शामिल रहे।