हरिद्वार। लघु व्यापारियों का सामूहिक संगठन लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा की अध्यक्षता में न्यू स्मार्ट वेंडिंग जोन प्रांगण में बैठक आहूत की गई। बैठक में तीन सूत्रीय मांगों को लेकर 13 जुलाई को सभी लघु व्यापारी संगठनों के प्रतिनिधि नगर आयुक्त के कार्यालय का घेराव करेंगे। राज्य सरकार की घोषणा के अनुसार करोना कर्फ्यू के दौरान सबसे ज्यादा प्रभावित लघु व्यापारियों को 25 सौ रुपए की अनुदान राशि ना दिया जाना व पूर्व के प्रस्तावित स्मार्ट वेंडिंग जोन सहित अन्य वेंडिंग जोन में भी राज्य सरकार के निर्देशन में व्यवस्थित व स्थापित किया जाने के क्रियान्वयन होने में हो रही देरी, निगम प्रशासन के सुस्त रवैया के खिलाफ लघु व्यापारियों चरणबद्ध आंदोलन की चेतावनी।
इस अवसर पर लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहाकि 15 जून को स्मार्ट वेंडिंग जॉन में उत्तराखंड राज्य फेरी नीति नियमावली के नियम अनुसार प्रथम चरण में 20 रेडी पटरी के स्ट्रीट वेंडर्सका लकी ड्रा निकालकर मात्र औपचारिकता नगर निगम प्रशासन द्वारा की गई, लेकिन एक माह बीत जाने के उपरांत स्मार्ट वेंडिंग जोन के लघु व्यापारियों को वेंडिंग जोन में स्थापन अनुबंध कारोबारी लाइसेंस अभी तक ना दिया गया। उन्होंने कहाकि नवनियुक्त मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी असंगठित क्षेत्र के स्ट्रीट वेंडर्स को राज्य फेरी नीति नियमावली की समीक्षा के साथ आगे की कार्य योजना का लक्ष्य निर्धारित करें।
बैठक में जिला अध्यक्ष विनोद कुमार, भूपेंद्र राजपूत, मोहनलाल, तस्लीम अहमद, छोटे लाल शर्मा, नीतीश अग्रवाल, धर्मपाल कश्यप, यामीन अंसारी, अमरिक सिंह, सोनू शर्मा, ओमप्रकाश कालियान, राजकुमार, नितिन कुमार चोपड़ा, उमाकांत, आशा देवी, सुमन गुप्ता, मंजू पाल, मुन्नी देवी, सुमित्रा देवी, पुष्पा दास आदि प्रमुख रूप से शामिल हुए।