हरिद्वार। उत्तराखंड में कोरोना कर्फ्यू की वजह से उत्तराखंड चारधाम यात्रा, कावड़ मेला इत्यादि पर्यटन ट्रांसपोर्ट उद्योग विधिवत रूप से संचालित नहीं हो पा रहा है। जिस कारण आर्थिक रूप से परेशानियों का सामना कर रहे आम उपभोक्ता, जनता की और से भाजपा नेता संजय चोपड़ा ने ऊर्जा मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत से मुलाकात कर अपना दो सूत्रीय मांग पत्र सौंपा। ऊर्जा मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत सिंह से मांग की वर्ष 2020- 21 के सभी बिजली के बिलों में जनता की परेशानियों को ध्यान में रखते हुए 50 फीसदी छूट के साथ, सभी बिजली के बिलों में सरकार की ओर से लगाये जा रहे सरचार्ज को भी वर्ष 2021 के दिसंबर माह तक पूर्ण रूप से माफ किया जाए।
इस अवसर पर भाजपा नेता संजय चोपड़ा ने कहा ऊर्जा मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत हमेशा ही उत्तराखंड के हित में आम जनता को ध्यान में रखते हुए समर्पण भाव से अपने कर्तव्यों का निर्वाह किया है। जब से राज्य के ऊर्जा मंत्री के रूप में पदभार संभाला है तभी से उत्तराखंड के आम उपभोक्ताओं को किस प्रकार से सरकार की और से सस्ती बिजली मुहिया कराई जाए इसके लिए विभागीय अध्ययन किए जा रहे हैं। उन्होंने कहाकि कोरोना कर्फ्यू की वजह से राज्य भर में व्यापार संचालित ना होने के कारण आम उपभोक्ता परेशानियों का सामना कर रहे हैं। विषय की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए सरकार की ओर से समस्त बिजली के बिलों में 50 फीसदी की छूट के साथ 31 दिसंबर तक का सरचार्ज भी सरकार की ओर से माफ किया जाना चाहिए।
ऊर्जा मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत से मिलने वाले प्रतिनिधिमंडल में हितेश शर्मा पूर्व चेयरमैन मंडी समिति, भूपेंद्र राजपूत, राजेंद्र पाल, दीपक कुमार, जय सिंह बिष्ट, नितेश अग्रवाल, मंजुल तोमर, कुंवर सिंह मंडवाल, राधेश्याम रतूड़ी आदि शामिल रहे।