भाजपा जिला कार्यसमिति की दो दिवसीय बैठक शुरू, चुनावी रणनीति पर चर्चा

Haridwar Latest News Politics Roorkee

हरिद्वार। हरिद्वार में बीजेपी जिला कार्य समिति की बैठक शुरू हुई। इसमें प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, जिला प्रभारी मंत्री धन सिंह रावत समेत कई नेताओं ने शिरकत की। दो दिवसीय इस बैठक में पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर रोडमैप तैयार करेगी।
बता दें कि भारतीय जनता पार्टी ने संगठन के स्तर पर आगामी 2022 के विधानसभा चुनाव के लिए कवायद शुरू कर दी है। हरिद्वार में बीजेपी की दो दिवसीय जिला कार्य समिति की बैठक शुरू हुई। इसमें प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, जिला प्रभारी मंत्री धन सिंह रावत समेत कई स्थानीय विधायक और संगठन के पदाधिकारियों ने प्रतिभाग किया।
कार्यसमिति का उद्घाटन करते हुए प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना के जंग में मुफ्त टीका करण अभियान चलाकर विश्व के सबसे बड़ी जनसंख्या वाले देश का रिकॉर्ड स्थापित किया है। उन्होंने कहा कि 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन की व्यवस्था की तथा किसानों को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई गई।
कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि भाजपा ही विश्व की एक मात्र ऐसी पार्टी है, जो सत्ता को सेवा का माध्यम मानती है। भाजपा कार्यकर्ताओं ने कोरोनाकाल में इसे चरितार्थ करके दिखाया है। भाजपा जिला कार्यालय पर जगजीतपुर स्थित जिला कार्यसमिति की बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा विश्व की सबसे बड़ी पार्टी होने के साथ ही सेवा को माध्यम मानकर कार्य करती है। उन्होंने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा द्वारा सेवा संगठन का जो मंत्र दिया गया उसे उत्तराखंड में भाजपा कार्यकर्ताओं ने कार्यान्वित किया। इस कोरोना काल में ही संगठन कार्यकर्ताओं ने ऐतिहासिक सेवा के कार्य किए तथा विषम परिस्थितियों में पार्टी कार्यकर्ताओं ने जन-जन की सेवा कर मंत्र को चरितार्थ करके दिखाया। कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद, मेयर गौरव गोयल, भाजपा जिलाध्यक्ष डा. जयपाल सिंह चौहान, भाजपा जिला महामंत्री अजय सैनी व विकास तिवारी, कुलदीप कुमार प्रदेश महामंत्री आदि ने भी भाजपा की रीती-नीतियों से कार्यकर्ताओं को अवगत कराया तथा पार्टी की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया। इस अवसर पर विधायक प्रदीप बत्रा, सुरेश राठौर, संजय गुप्ता, आदेश चौहान, कुंवर प्रणव सिंह चौंपियन, पूर्व विधायक सुरेश चंद जैन,सुभाष वर्मा, मयंक गुप्ता, प्रदीप चौधरी, सुबोध राकेश, सुशील त्यागी, मानवेंद्र चौधरी चेयरमैन, पवन तोमर, सुशील चौहान, दीपक पांडे, मनोज नायक, ऋषिपाल बालियान, देशपाल रोड, विकास पाल आदि पार्टी कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *