हरिद्वार। बेमौसम बारिश व आंधी की वजह से देश के अन्नदाता कृषकांे को हो रहे भारी नुकसान की भरपाई के लिए केंद्र व राज्य सरकार को किसानों की हर संभव मदद के लिए कदम उठाने चाहिए। उद्यान क्षेत्रों सहित सभी वर्ग के छोटे बड़े किसानों को विशेष पैकेज के साथ उचित प्रबंधनों के रखरखाव में प्राथमिकता के आधार पर राहत राशि प्रदान की जानी चाहिए। कृषि उत्पादन मंडी परिषद, अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय कृषि मंत्री सहित राज्य के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से संयुक्त रूप से किसानों की समस्या के निदान की मांग की।
इस अवसर पर संजय चोपड़ा ने कहा कोविड-19 की वजह से पहले ही फूल व उद्यान के किसान बर्बादी की कगार पर हैं। वही बार-बार बेमौसम बारिश आंधी तूफान की वजह से जो आने वाली आम की फसल लीची, खुरबानी, नाशपाती काफी प्रभावित हो रही है। गेहूं की फसल भी काफी हद तक बारिश की वजह से नष्ट हो गई है। उन्होंने कहाकि पत्तेदार सब्जियों भी बर्वाद हो गयी हैं तथा लॉकडाउन के चलते उन्हें मंडी में उचित मूल्य नहीं मिल पा रहा है। किसानों की इन समस्याओं के निदान के लिए राहत पैकेज के साथ राज्य के हर जिले में किसानों की नुकसान की समीक्षा के लिए कमेटियों का गठन कर उचित प्रबंधन किए जाने चाहिए।