परिजनों को मिले 25 लाख व एक को नौकरी
हरिद्वार। कोरोना वायरस महामारी के दौरान जन सेवा कर रहे देश के कई राज्यांे में पुलिस प्रशासन, चिकित्सा अधिकारी, सफाई कर्मचारी व अन्य सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि जो जनता को बचाने के लिए अपनी प्राण गवां कर शाहिद हुए हं उनके परिजनो ंको सरकार को 25 लाख सहायता व एक परिवार के सदस्य को नौकरी देने की भाजपा नेता संजय चोपड़ा ने मांग की है। संजय चोपड़ा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह सहित व राज्य के मुख्यमंत्रियों से लगाई गुहार लगाई है। वहीं उत्तराखंड में पूर्व में कोरोना वायरस से बचाव में ड्यूटी पर शहीद हुए पुलिस जवान संजय कुमार गुज्जर को शहीद के दर्जे के साथ व उनके परिजनों को सम्मानित करने की मांग भी की।
भाजपा नेता संजय चोपड़ा ने कहाकि कोविड -19 की इस जंग में डॉक्टर, चिकित्सा कर्मचारी, पुलिस प्रशासन, सफाई कर्मचारी व सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि एक सच्ची निष्ठा के साथ जनता को जागरूक कर लॉकडाउन का पालन करा रहे हैं। ऐसी स्थिति में राज्य के बहुत से शहरों में ऐसे कोरोना योद्धा अपने कर्तव्यों का ईमानदारी के साथ निर्वाह करते हुए शहीद हुए हैं। ऐसे कोरोना योद्धाआंे को शहीद के दर्जे के साथ उनके परिजनों को सरकारी नौकरी व 25-25 लाख की अनुदान राशि दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहाकि उत्तराखंड के वीर पुलिस जवान संजय कुमार गुज्जर जोकि अपनी ड्यूटी करते हुए शाहिद हुए हैं उनको शाहिद के दर्जे के साथ राज्य सरकार द्वारा उनके परिवार के सदस्य को सरकारी नौकरी व 25 लाख की अनुदान राशि दी जानी चाहिए।