हरिद्वार। टैक्सी मैक्सी कैब टूर ऑपरेटर महासंघ से जुड़े ट्रांसपोर्ट व्यापारियों के प्रतिनिधि मंडल ने महासंघ के संरक्षक संजय चोपड़ा की अगुवाई में कोटद्वार से दून जाते समय कैबिनेट मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत से मुलाकात की व अपना तीन सूत्रीय मांग पत्र सौंपा।
मांग पत्र में मांगांे को दोहराते हुए दो साल का टैक्सी सवारी गाडि़यों का टैक्स माफ किया जाना, चालकांे के खातों में आर्थिक सहायता अनुदान राशि देने, बैंकों की किश्तों में आगे बढ़ाकर चक्रवर्ती ब्याज माफ किये जाने से संबंधित मांग की। इस दौरान संजय चोपड़ा ने कहाकि उत्तराखंड राज्य में कोरोना वैश्विक महामारी की वजह से चारधाम यात्रा का विधिवत रूप से संचालन ना होने से टूर ऑपरेटर, टैक्सी-मैक्सी, कैब चालकों व मालको के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है। इसी विषय के दृष्टिगत मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत व समस्त मंत्रीमण्डल को समय समय पर पत्राचार के माध्यम से अवगत कराने की मुहिम महासंघ द्वारा जारी है।
इस अवसर पर टैक्सी मैक्सी टूर ऑपरेटर महासंघ के प्रतिनिधि मंडल को आश्वासित करते हुए कैबिनेट मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत ने कहा राज्य सरकार कोविड-19 की वजह से प्रभावित हुए व्यापार व हर वर्ग का मूल्यांकन कर रही है। चारधाम यात्रा से जुड़े टैक्सी-मैक्सी, कैब, टूर ऑपरेटर के मांग पत्र पर सरकार द्वारा सहानुभूति से विचार कर उचित कदम सरकार की ओर से उठाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन की समाप्ति के उपरांत पुनः चारधाम यात्रा को संचालित करने के विषय पर भी सरकार विचार कर रही है। आगामी कैबिनेट की बैठक में सरकार की और से राज्य की जनता को हर संभव मदद देने की योजनाओं पर सरकार संजीदा से कार्य करती रहेगी।
प्रतिनिधि मंडल में ट्रांसपोर्ट एसो. के अध्यक्ष गिरीश भाटिया, चंद्रकांत शर्मा , नाथीराम सैनी, बालवीर सिंह नेगी, सुमित जैसवाल, हरीश बिष्ट, मनोज कुमार, हरीश भाटिया आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।