रुड़की/संवाददाता
जिला पंचायत सदस्य सपना वाल्मीकि व उनके प्रतिनिधि सुखमेंद्र खैरवाल पनियाला गांव में पानी निकासी की समस्या को लेकर सोमवार को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नमामि बंसल से उनके कार्यालय में मिले और गांव की जल निकासी की समस्या को तत्काल प्रभाव से दुरुस्त कराने की मांग की। साथ ही कहा कि क्षेत्रीय लेखपाल को भी उनके द्वारा बार-बार अवगत कराया गया, लेकिन आज तक भी कोई रिपोर्ट क्षेत्रीय लेखपाल द्वारा नही बनाई गई। इस पर जेएम नमामि बंसल ने क्षेत्रीय लेखपाल को निर्देशित किया कि वह तत्काल उनके साथ जाकर स्थलीय निरीक्षण कर मामले की जांच रिपोर्ट उन्हें भेजें ताकि जलभराव की समस्या का निदान हो सके। साथ ही कहा कि नगर पंचायत घोषित होने के बाद जल्द ही इस समस्या का पूर्णता निराकरण हो जाएगा। इसके बाद जेएम के आश्वासन के बाद जिला पंचायत सदस्य वापस लौट गई।