आनलाइन नौकरानी दिलाने के नाम पर हजारों की ठगी

Haridwar Latest News

चिकित्सक की तहरीर पर ज्वालापुर में तीन पर मुकदमा
मुकेश वर्मा
हरिद्वार।
आनलाइन घरेलु नौकरानी दिलाने के नाम पर हजारों की ठगी का मामला प्रकाश में आया है। पीडित चिकित्सक की ओर से नौकरानी व एजेंट महिला सहित तीन के खिलाफ ज्वाालपुर में मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी है। कोतवाली ज्वालापुर प्रभारी निरीक्षक प्रवीण सिंह कोश्यारी ने बताया कि एक चिकित्सक डाॅ. मोहित चौेहान निवासी जूर्स कंट्री ज्वालापुर ने तहरीर देते हुए शिकायत की हैं कि उनको घर के लिए नौकरानी की आवश्यकता थी। जिसके लिए उन्होंने आनलाइन रिलेबल डोमेस्टीक प्लेसमेंट पर सम्पर्क किया गया। जहां से एक मोबाइल नम्बर दिया गया। जिसपर सम्पर्क कर घरेलु नौकरानी की आवश्यकता के लिए बताया गया। जिसके बाद एक राजेश नाम के व्यक्ति का काॅल आया। जिसने 5-6 दिनों के भीतर घरेलु नौकरी उपलब्ध् कराने का भरोसा दिया। इसी बीच 25 अक्टूबर को अंजू नाम की महिला एक अन्य युवती श्वेता कुमार पुत्री राजू कलिता के साथ उनके आवास पर पहुंची। जिसने बताया कि उनके द्वारा आनलाइन घरेलु नौकरानी की डिमांड की थी उसके अनुसार घरेलु नौकरानी लेकर आयी है। जिसके पास एक एग्रीमेंट, नियम, शर्ते और नौकरानी श्वेता कुमारी का आधर कार्ड था। आनलाइन एग्रीमेंट के अनुसार उन्होंने महिला एजेंट अंजू को 24 हजार नगद दे दिये। साथ ही राजेश नामक व्यक्ति के अनुसार 26 हजार रूपये कोटा महेन्द्रा बैंक में चिंकी हंसदा नामक व्यक्ति के खाते में आनलाइन अपने एचडीएफसी बैंक खाते से ट्रासफर कर दिये। महिला एजेंट अंजू पैसे लेकर चली गयी। लेकिन अगले दिन 26 अक्टूबर की दोपहर को नौकरानी श्वेता कुमारी भी अचानक गायब हो गयी। चिकित्सक के परिजनों ने नौकरानी की तलाश की तो उसका कुछ पता नहीं चला। तब उन्होंने महिला एजेंट अंजू और राजेश के नम्बर पर काॅल किया, जोकि स्वीच आफ बता रहा है। चिकित्सक ने घरेलु नौकरानी उपलब्ध् कराने के नाम ठगी करने की शिकायत की है। पुलिस ने चिकित्सक की तहरीर पर घरेलु नौकरानी, महिला एजेंट सहित तीन के खिलापफ ठगी का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *