हरिद्वार। पूर्व पालिका अध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी ने कहाकि लॉकडाउन के समय से चल रहे सेवा कार्य निरंतर जारी रहेंगे। भूपतवाला स्थित श्री राधा कृष्ण धाम तथा शालिग्राम घाट पर अन्य सेवा अनवरत जारी रहेगी। भोजन सेवा को मानवता की सेवा तथा भगवान की सच्ची पूजा बताते हुए पूर्व पालिका अध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी ने बताया कि प्रत्येक जीवधारी की आत्मा ही परमात्मा का अंश है और भोजन सेवा से आत्मा चैतन्य होती है इसीलिए गुरु राधाकृष्ण ब्रह्मचारी की प्रेरणा से तथा अखाड़े के दंडी स्वामी शालिग्राम की स्मृति में गंगा तट पर स्थापित श्री शालिग्राम घाट पर अन्न सेवा के माध्यम से लोगों की सेवा होती है। उन्होंने मां गंगा एवं धर्म नगरी में शीघ्र ही सुचारू होने वाली धार्मिक गतिविधियों का स्वागत करते हुए कहा कि धार्मिक आयोजनों से व्यक्तियों को मानसिक शांति मिलती है जिससे वह भौतिक दुखों को विस्मृत कर उन्नति पथ पर अग्रसर होता है और हरिद्वार से धार्मिक आयोजनों की यह धारा शीघ्र ही वहने वाली है। बता दें कि लॉकडाउन से अभी तक सतपाल ब्रह्मचारी द्वारा करीब 3 लाख लोगों को भोजन दिया जा चुका है। इसके साथ करीब 1 हजार लोगों को राशन व ब्राह्मणों को वस्त्र, अन्न व दक्षिणा दी जा चुकी है।