रुड़की/संवाददाता
पुरानी तहसील स्थित जिला किसान कांग्रेस कमेटी के कैम्प कार्यालय पर एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें संगठन की मजबूती और किसानों की समस्याओं को लेकर विचार-विमर्श किया गया।
बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष चौधरी सेठपाल परमार ने शकील अहमद को किसान कांग्रेस कमेटी का रुड़की ब्लॉक अध्यक्ष नियुक्त करते हुए कहा कि शकील अहमद ने एनएसयूआई के विभिन्न पदों पर और युवा कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष पद पर रहते हुए पार्टी को मजबूत करने का काम किया। प्रदेश उपाध्यक्ष सुधीर शांडिल्य ने शकील अहमद को ब्लॉक रुड़की का अध्यक्ष बनने पर बधाई देते हुए कहा कि वर्तमान में प्रदेश और केंद्र सरकार लगातार किसान विरोधी कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि गन्ने का बकाया भुगतान नहीं हो रहा है ओर प्रदेश सरकार द्वारा अभी तक गन्ना मूल्य भी तय नहीं किया गया, जो एक गंभीर विषय है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में ट्यूबवेल का बिजली बिल बढ़ा दिया गया है और केंद्र सरकार ने तीनों कृषि कानून बनाकर किसानों को औद्योगिक घरानों की कठपुतली बनाने का काम किया। जिसे पूरे देश का किसान रद्द करने के लिए आंदोलनरत है। वही ब्लॉक अध्यक्ष बनने पर शकील अहमद ने प्रदेश व जिला नेतृत्व का आभार जताते हुए कहा कि जो जिम्मेदारी उन्हें सौंपी गई है, वह उसका पूर्ण ईमानदारी से निर्वहन करेंगे। बैठक में अरविंद प्रधान, जुबेर गॉड, अमीर हसन, नईम त्यागी अफरीदी योगेश सैनी भानु प्रताप, आकाश चौधरी, ईशा त्यागी मंजू कश्यप, कमला चौधरी आदि कांग्रेसी गण मौजूद रहे।