हरिद्वार। वैसे तो पूर्व मेे कई संत मठों से निकलकर राजनीति में प्रवेश करते हुए सत्ता के गलियारों तक पहुंचे है लेकिन उनमें कुछ ही राजनीति के शिखर तक पहुंचे है। अब इन्हीं संतो मेे शांभवी पीठाधीश्वर व काली सेना प्रमुख स्वामी आनन्द स्वरूप भी राजनीति के मैदान में उतरने का मन बना चुके हैं। यही कारण है कि उन्होंने यूपी के बलिया स्थित सलीमपुर के शहशांह बनने की ठान ली और अब हरिद्वार से दूरी बनाकर उन्होंने अपना सारा ध्यान यूपी के बलिया स्थित सलीमपुर पर केन्द्रित कर लिया है।
स्वामी आनन्द स्वरूप 2024 के आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी के रूप में सलीमपुर सीट से चुनाव लड़ने का मन बना चुके हैं। जिसके लिए वे जी-जान से जुटे हुए हैं। स्वामी आनन्द स्वरूप का मानना है कि आज के समय में धर्म रक्षा के लिए राजनैतिक पहचान व सहारा जरूरी हो गया है। इस कारण से वे लोकसभा चुनाव लड़ेंगे और उनकी चुनाव में जीत भी निश्चित होगी।