हरिद्वार। आगाी 29 अप्रैल को बाबा केदारनाथ के द्वार खोले जाने से उत्साहित सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने पूर्व कृषि उत्पादन मंडी समिति अध्यक्ष, भाजपा नेता संजय चोपड़ा के संयोजन में अलकनंदा घाट स्थित पिपलेश्वर महादेव की पूजा अर्चना के साथ दुग्धाभिषेक कर वैश्विक महामारी कोरोना का खात्मा और दुनिया खुशहाली की कामना की।
वहीं साथ ही टैक्सी-मैक्सी महासंघ से जुड़ी उत्तराखंड की लगभग 560 मैक्सी-टैक्सी यूनियनों का प्रतिनिधित्व करते हुए हरिद्वार के सांसद, केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक को पत्र लिखकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व केंद्र सरकार से उत्तराखंड के समस्त मोटर व्यवसायियों का रोड टैक्स, पैसेंजर टैक्स, बीमा योजना, बैंकों की किश्तों सहित चालकांे का उचित अनुदान दिए जाने की मांग की। उन्होंने संजय चोपड़ा ने कहा बाबा केदारनाथ बर्फानी के पूजा पाठ के लिए विधिवत रूप से द्वार खोले जा रहे हैं लेकिन कोरोना वायरस के संक्रमण के वजह से देश दुनिया के आम श्रद्धालु बाबा केदारनाथ की इस वर्ष 2020 की यात्रा का पुण्य अर्जित नहीं कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि चारधाम यात्रा पूर्व काल से हरिद्वार, ऋषिकेश से प्रारंभ होती आयी है। इसी के दृष्टिगत केन्द्र सरकार में चारधाम यात्रा से संबंधित सभी व्यापारी वर्ग को केंद्र सरकार के संरक्षण में अनुदान राशि मिलनी चाहिए। ताकि लॉकडाउन की अवधि समाप्त होने के उपरांत उत्तराखंड का व्यापार पुनः संचालित हो सके।
कोरोना वायरस के खात्मे व देश दुनिया खुशहाली की कामना के साथ भगवान सदाशिव पर गंगा जल व दूध अभिषेक करते सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों लघु व्यापार एसा.े के भूपेंद्र राजपूत, चंद्रप्रकाश शर्मा, चंद्रकांत शर्मा, बंटी भाटिया, बलवीर सिंह, धर्मपाल सिंह, उमेश पालीवाल, अरुण अग्रवाल, सरदार इकबाल सिंह, गोपाल चिंबर, देवेश गुप्ता, ओमप्रकाश भाटिया, पंडित मनीष शर्मा आदि मौजूद थे।