*डेढ़ करोड़ की लागत से होगा पार्क का सौंदर्यीकरण।
गणेश वैद (बद्रीविशाल ब्यूरो)
हरिद्वार। शिवालिक नगर के वार्ड 04 में अटल चौक के सामने स्थित आर क्लस्टर पार्क का करीब डेढ़ करोड़ की लागत से निर्माण कार्य एवं उसका सौंदर्यीकरण किया जाएगा। जिसको लेकर निवर्तमान सभासदों,भाजपा पदाधिकारियों एवं स्थानीय नागरिकों की उपस्थिति में पूजन कर कार्य प्रारंभ किया गया।
वरिष्ठ भाजपा नेता अतुल वशिष्ठ ने बताया कि लम्बे समय से स्थानीय नागरिकों द्वारा इस पार्क के सौन्दर्यीकरण की मांग की जा रही थी। पूर्व में पार्क में गंदगी का अम्बार लगा रहता था। जिसको लेकर क्षेत्रीय विधायक आदेश चौहान ने हरिद्वार रूड़की विकास प्राधिकरण से पार्क के सौंदर्यीकरण कार्य को प्रस्तावित किया। 1.50 करोड की लागत से बनने वाले इस पार्क में अत्याधुनिक फाउन्टेन,गजीबो एवं डेकोरेटिव लाइटस लगाई जाएगी। सुरक्षा दीवार निर्माण सहित पार्क के अन्दर लोगो की सैर के लिए पैदल पथ के निर्माण के साथ ही बच्चों, महिलाओं एवं बुजुर्गों के लिए झूले,ओपन जिम आदि भी लगाए जाएंगे।
इस अवसर पर नगरपालिका निवर्तमान सभासद अशोक मेहता, अजय मलिक, हरिओम चौहान, मंडल महामंत्री संदीप राठी, मीडिया सहसंयोजक गौरव पुंडीर, महिला मोर्चा मिडिया प्रभारी रंजीता झा, राकेश शर्मा, उपेन्द्र शर्मा, अशोक उपाध्याय, ए एन उपाध्याय आदि कई लोग उपस्थित रहे।