251 रुपये के मोबाइल की बुकिंग करने पर कंपनी ने दुकानदार को ठगा, आरोपी गिरफ्तार

Crime dehradun Haridwar Latest News Main News Roorkee social uttarakhand

रुड़की/संवाददाता
रुड़की में 251 रुपये के मोबाइल को लेकर भारी मात्रा में लोगों ने बुकिंग कराई थी, लेकिन थक हारकर बुकिंग करने वाले लोगों को निराशा ही हाथ लगी, इस संबंध में पुलिस ने एक आरोपी को भी दबोच लिया।
20 मई 2017 को पीड़ित अशोक कुमार पुत्र ओमप्रकाश निवासी भूटानी मैसर्स हार्दिक टेलीकॉम 11, सिविल लाइन रुड़की की तहरीर पर 22 फरवरी 2016 को रिंगिंग बैल प्राइवेट लिमिटेड 10074 टॉवर NATS एडवांटेज इंदिरापुरम गाजियाबाद के प्रबंध निदेशक मोहित गोयल पुत्र राजेश गोयल व जनरल मैनेजर अनमोल गोयल पुत्र सुनील कुमार गोयल निवासी मकान नंबर 264/ 13 मोह शक्ति नागल, शामली मुजफ्फरनगर द्वारा अपनी कंपनी द्वारा उत्पादित 251 स्मार्टफोन देने का वादा किया था तथा बताया कि हमारी कंपनी द्वारा उत्पादित यह फोन प्रधानमंत्री डिजिटल इंडिया का एक हिस्सा है। इनके द्वारा कुछ दस्तावेज भी दिखाए गए और कंपनी द्वारा उत्पादित स्मार्टफोन भी दिखाये गए। साथ ही यह भी बताया कि इसके लिए प्रवीण गोयल को सुपर स्टॉकिज बनाया गया, जो मैसर्स बांके बिहारी कम्युनिकेशन के नाम से कार्य करेगा। पीड़ित अशोक द्वारा कंपनी द्वारा उत्पादित 251 फोन के स्मार्ट फोन के ऑर्डर दे दिया गया और इसकी एवज में चेक व नगद रुप में 3 लाख 21 हजार 900 रुपए मेसर्स रिंगिंग बेल प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा अधीकृत श्री बांके बिहारी कम्युनिकेशन को दिए गए। जिसकी एवज में कंपनी ने कंपनी द्वारा दो बार 67,473 तथा 16,786 रुपये का माल भेजा गया। जब पीड़ित ने गलत माला भेजने की शिकायत कंपनी में की, तो उक्त लोगों ने गंभीर परिणाम भुगतने की बात कही। जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी। जिसके बाद मोहित गोयल पुत्र राजेश गोयल व धारणा गोयल पत्नी सुनील गोयल नि. महाशक्ति नागल रायली मुजफ्फरनगर द्वारा न्यायायल से स्टे ले लिया गया। जबकि अनमोल गोयल पुत्र सुनिल गोयल नि उपरोक्त व अशोक चड्ढा पुत्र बिशम्बर नाथ चढ्डा नि० 31 फ्रेंडस कॉलोनी ईस्ट तृतीय तल थाना फ्रेंड्स कॉलोनी नई दिल्ली को गिरफ्तार कर लिया गया। जिसमें पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ कोर्ट में वर्ष 2018-19 में चार्जशीट दाखिल की, जिसमें प्रवीण गोयल की मृत्यु हो गयी थी, जबकि समीर बजाज लगातार फरार चल रहा था। जिसके बाद जांच को टिहरी गढ़वाल ट्रांसफर कर दिया गया।साढ़े तीन वर्षों से फरार चल रहै समीर पर एसएसपी द्वारा उस पर 1500 रुपये का ईनाम घोषित कर दिया गया। इनामी अपराधी की गिरफ्तारी हेतु एक टीम दरोगा अंकुर शर्मा के नेतृत्व में बनाकर पंजाब रवाना की गई। जिस पर पुलिस टीम ने समीर बजाज को उसके घर हिम्मतनगर लुधियाना से गिरफ्तार कर लिया। टीम में एसआई अंकुर शर्मा, कॉन्स्टेबल रामवीर व हुकुम सिंह शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *