दैनिक बद्री विशाल
रुड़की/संवाददाता
एक ओर जहां देश में लॉकडाउन चल रहा है, वहीं सरकार ने गुटखा, पान, तम्बाकू समेत सभी प्रकार कर नशीले पदार्थों की बिक्री पर रोक लगाई हुई है। लेकिन प्रतिबंधित होने के बाद भी बीड़ी, सिगरेट, गुटका, तम्बाकू समेत कई चीजों पर दुकानदार चौगुना रेट से बेच रहे है। जहां एक तरफ गरीब लोग खाने के लिए भी बड़ी मुश्किलों से अपने घर को चला रहे हैं, वही इन सब चीज के आदि होने के कारण अपनी जमा पूंजी लूटा रहे हैं। यही माही कालाबाजारी कर तंबाकू, गुटखा ग्राहकों को ऊंचे दाम पर बेच रहे है। दिलचस्प बात यह है कि लगातार गस्त करने पुलिस भी इन दुकानदारो को फटकार नही लगाती। इन दुकानों पर 5 रुपए वाला गुटखा 20 रुपए का बेचा जा रहा है। इसी तरह अन्य सामान की भी बिक्री ऐसे ही बढ़ाकर की जा रही है। यही नही थोक व्यापारी भी तीन गुने रेट पर सामान दुकानदारों को मुहैया करा रहे है।