तीर्थ पुरोहितों ने किया उदयनिधि स्टालिन व विपक्षी दलों के खिलाफ प्रदर्शन

Haridwar Latest News political social

हरिद्वार। सुभाषघाट पर हरिद्वार तीर्थ पुरोहितों की संस्था अखिल भारतीय युवा तीर्थ पुरोहित महासभा ने सनातन धर्म के खिलाफ डीएमके नेता उदयनिधी स्टालिन एवं केंद्र के विपक्षी दलों के खिलाफ नाराजगी जताते हुए उनके खिलाफ प्रदर्शन किया।


महासभा अध्यक्ष उज्ज्वल पंडित ने कहा कि उदयनिधी स्टालिन ने तो यह बयान देकर अपराध किया ही, लेकिन सनातन धर्म में जन्मे कांग्रेस, सपा, जदयू, राजद, एनसीपी, उद्धव ठाकरे की शिव सेना, आप पार्टी आदि किसी नेता का बयान सनातन धर्म के समर्थन में नहीं आया है। राहुल गांधी, अखिलेश यादव, तेजस्वी यादव, अरविंद केजरीवाल, नीतीश कुमार, उद्धव ठाकरे, शरद पवार जैसे किसी नेता ने बयान नहीं दिया। पुरोहितांे ने इन लोगांे की घोर निन्दा करते हुए राहुल गांधी, अखिलेश यादव, नीतीश कुमार, उद्धव ठाकरे, शरद पवार, तेजस्वी यादव आदि किसी भी नेता को अब किसी गंगा तट पर, मंदिर, मठ या अखाड़ों में जाने की आवश्यकता नहीं हैं। उन्होंने सनातन धर्म का कार्य करने वाले लोगों से भी अपील कि कीं इन सभी लोगांे के निजी व सरकारी किसी भी सनातन रूपी कार्य को सम्पन्न न कराएं। श्री पंडित ने कहाकि जब ये लोग सनातन के खिलाफ उठ रही आवाज का मौन समर्थन कर रहे हैं, तो सनातन धर्म के कार्यों से इनको दूर ही रखा जाए।


तीर्थ पुरोहित सैलेश गौतम एवं अमित झा ने कहा कि जिनको सनातन के विषय में जानकारी नहीं है उनका बोलना तो चलता हैं। लेकिन उनका समर्थन करने वाले सभी राजनीतिक दल जिनका बड़ा वोटर सनातनी हैं वो भी जूनियर स्टालिन का मौन समर्थन कर रहे हैं।


सौरभ शर्मा व देवम शर्मा ने कहा कि सनातन किसी के खत्म करने से खत्म होने वाला नहीं हैं। सनातन का आदि है न अंत, सनातन अविरल गंगा की तरह धर्म गंगा है, जो मानव जीवन को अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाता हैं।
प्रदर्शन करने वालों में अमित झा, सौरभ शर्मा, देवम शर्मा, अचल सराय वाले, सतन मोहन, अभिषेक, दुर्गा शास्त्री, शिवांग मिश्रा,राजा शर्मा, आयुष शास्त्री, रमेश मिश्र, राजदीप, राजेश शर्मा, चंदन मिश्रा, अनुज शर्मा आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *