हरिद्वार। कोरोना का संक्रमण रूकने का नाम नहीं ले रहा है। सरकार की कोशिशों के बाद भी संक्रमण तेजी से फैल रहा है। कोरोना के प्रदेश में बढ़ते मामलों के कारण ही प्रदेश सरकार ने शनिवार व रविवार को पूर्ण लॉकडाउन का निर्णय लिया है।
विदित हो कि गुरुवार को सिडकुल स्थित हिन्दुस्तान यूनिलीवर कम्पनी में 20 कर्मचारी कोरोना सं़मित मिले थे। जिसके बाद प्रशासन में हडकंप मच गया। प्रशासन ने तत्काल बैठक बुलाकर स्थिति पर नियंत्रण पाने के लिए मंथन किया और कम्पनी के एक हिस्से को पाबंद कर दिया। बैठक में डीएम ने कम्पनी कर्मचारियों की जांच कराने और उनके सम्पर्क में आने वालों की जांच के निर्देश दिए थे। इसी कडी में शुक्रवार को फिर से कम्पनी के 17 कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। कुल मिलाकर कम्पनी के 37 कर्मचारी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। बीते रोज 20 मरीज मिलने के बाद प्रशासन ने कम्पनी के हिस्से को पाबंद कर सेनिटाईज कराने का कार्य किया। आज फिर से 17 कर्मचारी मिलने से प्रशासन की चिंता बढ़ गयी है। प्रदेश में ऐसा पहला मामला है जब किसी संस्थान के कर्मचारी इतनी बड़ी संख्या में संक्रमित पाए गए हैं।