गणेश वैद (बद्रीविशाल ब्यूरो)
हरिद्वार। जिले के चार थाना क्षेत्रों में अपराधिक वारदात में शामिल रहे 5 हजार के इनामी तस्कर को पथरी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया।
मिली जानकारी के मुताबिक नशे की तस्करी में लिप्त एक अभियुक्त की जिले के चार थाना पुलिस को तलाश थी। अभियुक्त पर पथरी सहित कलियर, बहादराबाद व खानपुर थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमें दर्ज है। आरोपी के लगातार फरार रहने के चलते कलियर पुलिस ने 5 हजार का ईनाम भी रखा हुआ था।
मंगलवार पथरी पुलिस ने एक सूचना पर आरोपी फिरोज पुत्र निसार निवासी कासमपुर थाना पथरी हरिद्वार को कासमपुर से धर दबोच लिया। आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।