हरिद्वार। पुणे से चलकर हरिद्वार पहुंची ट्रेन के माध्यम से गुरुवार को 1146 प्रवासी पहुंचे। ट्रेन सुबह 6 बजकर 10 मिनट पर रेलवे स्टेशन पहुंची। इस ट्रेन में हरिद्वार, उत्तरकाशी, चमोली, रूद्रप्रयाग को छोड़कर अन्य जनपदों के प्रवासियों को उनके गृह जनपद भेजा गया। चार जनपदों के प्रवासियों को हरिद्वार में ही एकांतवास केन्द्रों में ठहराया गया।
प्रवासी प्रदेशवासियों को लाने का सिलसिला लगातार जारी है। गुरुवार को पुणे से 1146 प्रवासियों को लेकर ट्रेन हरिद्वार पहुंची। रेलवे स्टेशन पर समस्त व्यवस्थाओं के प्रभारी अपर जिलाधिकारी केके मिश्रा, रेलवे पुलिस अधीक्षक मनोज कात्याल, सिटी मजिस्टेªट जगदीश लाल, तहसीलदार आशीष घिल्डियाल, स्टेशन निदेशक अतुल शर्मा, रेडक्रास सचिव डा. नरेश चौधरी, खानपान नोडल अधिकारी नरेन्द्र यादव, एआरटीओ मनीष तिवारी, सुरेन्द्र रावत, रेडक्रास स्वयं सेवी विकास देसवाल, अनिल सिंह नेगी, डा. उर्मिला पाण्डेय, पूनम, डा. गुरूजीत कौर, प्रेम सिंह एवं श्याम आदि उपस्थित थे। इस दौरान रेडक्रास सोसायटी के सचिव डा. नरेश चौधरी के संयोजन में इण्डियन रेडक्रास के स्वयंसेवियों ने प्रवासियों की सेवा की। इस दौरान स्वंयसंवियों नेे प्रवासियों को उनके गृहराज्य जानी वाली रेलगाडियों मेें बैठाने से पहले उनके हाथों को सेनेटाईज कराया। सभी प्रवासियों को जलपान, खाने के पैकेट वितरण में भी रेडक्रास स्वयंसेवियों ने सहयोग किया।