सर्वाधिक 472 प्रवासी टिहरी जिले के निवासी
हरिद्वार। लॉकडाउन के कारण अन्य राज्यों में फंसे उत्तराखंडी प्रवासियों को लाने का काम किया जा रहा है। हरिद्वार में सोमवार की सुबह स्पेशल ट्रेन के जरिये हैदाराबाद से 1199 लोगों को लाया गया। जिसमें 11 बच्चे भी शामिल थे। हरिद्वार पहुंचने पर लोगों के चेहरों पर खुशी नजर आयी। सभी प्रवासियों की जांच कर उन्हें उनके गंतव्य के लिए रवान किया गया।
उत्तराखंड के लोगों को लेकर सोमवार की सुबह पौने छह बजे छठीं स्पेशल ट्रेन हरिद्वार रेलवे स्टेशन पहुंची। ये स्पेशल ट्रेन बीते 16 मई को हैदाराबाद से शाम को उत्तराखंड के लिये रवाना हुई थी। सोमवार को सुबह करीब पौने छह बजे ट्रेन हरिद्वार रेलवे स्टेशन पहुंची। स्पेशल ट्रेन में उत्तराखंड के चमोली, रुद्रप्रयाग, देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, टिहरी और उत्तरकाशी जिले के रहने वाले लोगों को लाया गया। इस ट्रेन में सबसे अधिक 472 प्रवासी टिहरी के रहने वाले हैं। इस दौरान घर वापसी को लेकर लोगों के चेहरे पर खुशी नजर आयी। प्रवासियों ने कहा कि लॉकडाउन के बीच घर लाने के लिये वे उत्तराखंड सरकार का आभार व्यक्त करते हैं। हरिद्वार एडीएम केके मिश्रा ने कहा कि स्पेशल ट्रेन के जरिए आज हैदाराबाद से 1199 प्रवासियों को लाया गया है। हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर सभी लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग और मेडिकल जांच की गयी। साथ ही लोगों के खाने की व्यवस्था भी की गयी। लोगों को घर भेजने के लिये बसों की व्यवस्था की गयी है।