हरिद्वार। महाराष्ट्र के औरंगाबाद में रेलवे ट्रैक पर सो रहे श्रमिक की मालगाड़ी ने कटकर मौत हो जाने पर गहरा दुख प्रकट करते हुए श्रमिक कल्याण परिषद के अध्यक्ष, श्रम बोर्ड के सदस्य संजय चोपड़ा ने श्रमिक मजदूरांे के परिजनों को अपनी संवेदनाओं के साथ श्रद्धा-सुमन अर्पित किये। मालगाड़ी की चपेट में आकर अपने प्राण गवां चुके मृतकों के परिजनों को 25-25 लाख की अनुदान राशि व घायलों को 10 लाख की अनुदान राशि देने की मांग भी की।
इस अवसर पर श्रमिक कल्याण परिषद के अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा देश के श्रमिक, मजदूर अपने-अपने राज्यो की ओर प्रस्थान करने को मजबूर हैं। महाराष्ट्र सरकार द्वारा श्रमिक मजदूरों को उनके गंतव्यों तक पहुंचाने के लिए उचित प्रबंधन ना होने के कारण प्रवासी मजदूरों को रेलवे ट्रेक से पैदल चलने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। जिस कारण पटरी पर सोने के कारण मालगाड़ी द्वारा प्रवासी मजदूरों की कुचले जाने से मौत होना बहुत ही दुखद है। उन्होंने कहा केंद्रीय श्रम मंत्रालय को श्रमिक कानूनों में कोरोना वायरस की इस महामारी को ध्यान में रखते हुए श्रम मंत्रालय को श्रमिक कानूनों में उचित संशोधन के साथ श्रमिकांे को उनके राज्यांे, नगरों व गांव तक पहुंचाने के लिए श्रम मंत्रालय को प्रबंधन किये जाने की मांग की।
महाराष्ट्र के औरंगाबाद में मालगाड़ी की चपेट में आये 16 श्रमिक मजदूरों की मृत्यु पर गहरा दुख व अपनी संवेदनाआंे के साथ मौन रखकर अपने श्रद्धा सुमन अर्पित करने वालों में श्रमिक नेता भूपेंद्र राजपूत, महिपाल सिंह रावत, प्रभात चौधरी, छोटेलाल शर्मा, देवेश गुप्ता, पंडित मनीष शर्मा, वीरेंद्र सिंह, मोहनलाल, जयसिंह बिष्ट, रोहित सेठी, विजय गुप्ता, गौरव चौहान, सचिन बिष्ट, हरपाल सिंह रावत, दिनेश पुंडीर आदि शामिल रहे।