डीएम,एसएसपी ने ठंड में ठिठुरते जरूरतमंद लोगों को बांटे कंबल

Haridwar

गणेश वैद (बद्रीविशाल ब्यूरो)

हरिद्वार। गिरते पारे के बीच मानवता का संदेश देने निकले जिले को बड़े अधिकारी डीएम व एसएसपी ने ठंड में ठिठुरते जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरित किए। इस दौरान ठंड से बचाव के लिए यात्रियों के लिए विभिन्न स्थानों पर अलाव की व्यवस्था के भी निर्देश दिए गए।

विगत दिनों मैदानी क्षेत्र में हुई बारिश व पहाड़ी क्षेत्र में हुई बर्फबारी के चलते तापमान में भारी गिरावट के चलते यात्रियों और हर की पैड़ी के आसपास गुजर बसर कर रहे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जिसे देखते हुए नववर्ष पर मानवता का संदेश लेकर निकले जिलाधिकारी कामेंद्र सिंह व एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल हरिद्वार बस अड्डा से लेकर हर की पैड़ी तक ठंड में ठिठुरते जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरित करने निकले। इस दौरान अलग-अलग स्थानों पर अलाव की व्यवस्था के भी निर्देश दिए गए। इसके बाद दोनों वरिष्ठ अधिकारियों ने यात्रियों के लिए बनाए गए रेन बसेरा का भी निरीक्षण करते हुए उचित व्यवस्था के भी निर्देश दिए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *