दुकान पर खरीददारी को लेकर भीड़े दो पक्ष, जमकर हुई मारपीट

big braking Crime Haridwar Latest News Roorkee

हरिद्वार। जनपद हरिद्वार के थाना कलियर क्षेत्र से दो पक्षों में मारपीट का मामला सामने आया है। जिसके बाद पीएसी को तैनात करना पड़ा। थाना कलियर क्षेत्र के एक गांव में दुकान पर समाज की खरीदारी को लेकर दो पक्षों के लोग आमने-सामने आ गए। विवाद इतना बढ़ा कि जमकर मारपीट हो गई। बताया जा रहा है कि एक पक्ष ने दुकानों में भी तोड़फोड़ की। जिसे लेकर तनाव की स्थिति बनी हुई है। मौके पर पुलिस और पीएसी तैनात की गई है।


जानकारी के मुताबिक कलियर थाना क्षेत्र के गांव हद्दीपुर गांव में बीते रोज देर शाम एक दुकान से इब्राहिमपुर और टकाभरी गांव के अलग-अलग बिरादरी के लोग सामान की खरीदारी कर रहे थे। बताया जा रहा है कि एक पक्ष के कुछ लोग नशे की हालत में थे। जिन्होंने दूसरे गांव के लोगों से अभद्रता कर दी। देखते ही देखते दोनों पक्षों के लोग आमने-सामने आ गए और जमकर मारपीट हो गई।


एक पक्ष के लोगों ने दो से तीन दुकानों में तोड़फोड़ भी की। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने उस दौरान मामला शांत कर दिया। लेकिन इसी बात को लेकर गुरुवार की सुबह दोनों पक्षों के लोग फिर से आमने-सामने आ गए और तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई। सूचना मिलते ही थाना कलियर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी ली। तनाव को देखते हुए मौके पर पीएसी को भी बुलाया गया है। इस मामले में अभी किसी पक्ष की ओर से तहरीर नहीं दी गई है। कलियर थाना प्रभारी निरीक्षक जहांगीर अली ने बताया कि दोनों पक्षों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की जा रही है। अगर किसी ने माहौल खराब करने का प्रयास किया तो कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *