दैनिक बद्री विशाल
रुड़की/संवाददाता
झबरेड़ा क्षेत्र के भलस्वगाज में स्विफ्ट कार छीनकर व एटीएम कार्ड, आधार कार्ड, मोबाईल फोन व तीन हजार की नगदी लूटकर फरार होने वाले आरोपियों को झबरेड़ा पुलिस ने धर-दबोचा। पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लेने के साथ ही कार बरामद करते हुए एटीएम कार्ड, नगदी व अन्य सामान बरामद कर लिया।
आज सिविल लाइन कोतवाली में लूट की घटना का खुलासा करते हुए एसएसपी हरिद्वार सैंथिल अबुदई कृष्णराज एस. ने बताया कि 23 नवम्बर को वादी मोहम्मद नदीम पुत्र बाबुखां निवासी ग्राम डोभालवाला थाना कोतवाली नगर जिला देहरादून ने झबरेड़ा थाने पर तहरीर देकर बताया कि देहरादून आईएसबीटी के पास से पांच लोगों द्वारा उसकी स्विफ्ट कार न. UK 07TB 5159 को रुड़की के लिए बुक किया था। जिनमें से चार लोग मेरी कार में सवार होकर रुड़की के लिए चल दिये। जबकि एक व्यक्ति वही रह गया। कार में बैठे लोगो ने उसके साथ मारपीट करते हुए उसका मुंह बांधकर कार की पीछे वाली सीट पर डाल दिया ओर झबरेड़ा के भलस्वगाज क्षेत्र में पहुंचकर उसके पास से एटीएम कार्ड, आधार कार्ड, नगदी व उसकी कार लूटकर फरार हो गए और उसे ईंख के खेत में बंधक बनाकर छोड़ दिया। वह जैसे तैसे बंधन मुक्त हुआ और झबरेड़ा थाने पर पहुँचे ओर घटना की जानकारी दी। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि उसकी कार में जीपीएस भी लगा हुआ है जो चालू हालात में है। इस पर झबरेड़ा पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। जीपीएस की लोकेशन पुलिस को सहारनपुर में मिली। जब पुलिस वहां पहुंची, तो आरोपी पुलिस से पीछा छुड़ाते हुए कार छोड़कर फरार हो गए। पुलिस कार को कब्जे में लेकर थाने आ गयी और आरोपियों की धर पकड़ के प्रयास तेज कर दिए। एसएसपी के आदेशानुसार व एसपी देहात के नेतृत्व में पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम का गठन किया गया। 14 दिसंबर को पुलिस को सूचना मिली की गोकलपुर बॉर्डर पर तीन अभियुक्त बाइक पर सवार होकर जा रहे है, जिनका इस घटना से सीधा ताल्लुक है। वायरलेस की सूचना पाकर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और उक्त बाइक सवार युवकों को रोककर उनकी तलाशी ली। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम शमशेर उर्फ सन्नी पुत्र दलवीर निवासी ग्राम उप्पन तहसील खडूर साहिब थाना खलसिया जिला तरन तारण पंजाब, मुकेश डंगवाल उर्फ नीम्बू उर्फ सेम पुत्र जान सिंह डंगवाल निवासी देघाट थाना देघाट, जिला अल्मोडा उत्तराखंड हाल निवासी नया गांव हाउस न. 1620 नाग रोड़ शिव मंदिर दशमेश नगर मोहाली पंजाब, जगदीप सिमघ उर्फ जग्गी पुत्र ज्ञान सिंह निवासी स्लोदी थाना खन्ना जिला लुधियाना पंजाब बताया। तलाशी में शमशेर के पास से 315 बोर का एक तमंचा मय दो कारतूस 315 बोर जिंदा, मुकेश डंगवाल से एक तमंचा 12 बोर मय एक जिंदा कारतूस बरामद हुए। उन्होंने कर लूट का घटना किये जाने को स्वीकार किया। इनके कब्जे से 1870 की नगदी, आधार कार्ड, ड्राविंग लाइसेंस व फ़ोटो पहचान पत्र बमद किया। घटना में शामिल अभियुक्त अंकुर राठौर पुत्र महिपाल सिंह निवासी सरूरपुर सरसावा सहारनपुर उत्तर प्रदेश को उसके घर से दबिश देकर गिरफ्तार किया गया। उक्त अभियुक्तों द्वारा आपराधिक षड्यंत्र रचकर कार व अन्य सामान लूटने का अपराध किया है। पूछताछ में उपरोक्त अभियुक्तों ने अपने एक अन्य साथी नितिन पुत्र महिपाल निवासी पुराली मीरकपुर थाना देवबंद सहारनपुर का भीबघटना में शामिल होना पाया। जिसकी गिरफ्तारी को पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष रविन्द्र साह, दारोगा महेंद्र सिंह पुंडीर, सिपाही सोनू कुमार, नूर हसन, मोहित व सीआईयू में इंचार्ज रविन्द्र कुमार, एचसीपी देवेंद्र भारती, कॉन्स्टेबल महिपाल, नितिन, अशोक, सुरेश रमोला, रविन्द्र खत्री शामिल रहे। खुलासे में एसपी देहात नवनीत सिंह भुल्लर, सीओ चंदन सिंह बिष्ट, कोतवाल अमरजीत सिंह शामिल रहे। वही घटना का खुलासा करने पर एसएसपी ने टीम को 2500 का नगद इनाम देने की घोषणा की।