बसपा प्रत्याशी राजेन्द्र बाड़ी के चुनावी कार्यालय का प्रदेश अध्यक्ष ने किया उद्घाटन

Roorkee

दैनिक बद्री विशाल
रुड़की/संवाददाता

बसपा प्रदेश चौ. शीशपाल सिंह ने कहा कि कांग्रेस और भाजपा ने हमेशा भाईचारे को खत्म करने का काम किया, लेकिन बसपा ही एकमात्र ऐसी पार्टी हैं, जो आज भी भाईचारे को कायम रखे हुये हैं। उन्होंने कहा कि बहन कु. मायावती के मुख्यमंत्री कार्यकाल में आम जनता तक प्रदेश सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचा, लेकिन कांग्रेस और भाजपा की सरकार में आम जनता हर सुविधाओं से महरूम रही। वे आज चन्द्रपुरी स्थित नगर निगम रुड़की के पार्टी प्रत्याशी एवं पूर्व सांसद राजेन्द्र कुमार बाडी के मुख्य चुनावी कार्यालय के उद्घाटन अवसर पर बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि आज आपके बीच में बसपा पार्टी से नगर निगम मेयर पद का चुनाव लड़ रहे राजेन्द्र कुमार बाडी हैं, जिन्हें आप लोगों को भारी मतों से विजयी बनाकर इस भाईचारे के सौहार्द को कायम रखना हैं। वहीं कार्यालय उद्घाटन पर जनता को सम्बोधित करते हुए बसपा प्रत्याशी राजेन्द्र कुमार बाडी ने कहा कि भाजपा और कांग्रेस एक ही थाली के चट्टे-बट्टे हैं, इस प्रदेश में दोनों ही दलों की सरकारें आई और गई, लेकिन किसी भी सरकार ने आम जनता के हित काम नहीं किया। उन्होंने सिर्फ अपनी तिजौरियां भरी। साथ ही उन्होंने क्षेत्र की जनता से अपील की कि यदि वह इस चुनाव में उनका साथ देते हैं, तो इस निगम क्षेत्र का वह चहंुमुखी विकास करेंगे।  साथ ही कहा कि कांग्रेस और भाजपा हमेशा दो भाईयों के बीच झगड़ा करवाने का काम करती हैं, जबकि बसपा दो भाईयों को एकजुटता का पाठ पढ़ाती हैं। जनसभा को प्रदेश उपाध्यक्ष रविन्द्र पनियाला, फकरे आलम, प्रदीप चौधरी, मोनू राणा, आदित्य बृजवाल आदि ने भी सम्बोधित किया। इस मौके पर एसपी सिंह बावरा, नईम, नेत्रपाल, डॉ. मनीराम, संजय तोमर गुडडू, शाहनवाज त्यागी समेत बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *