कोरोना काल में उत्कृष्ट सेवा कार्य के लिए प्रो. बत्रा को सम्मानित किया

Haridwar Latest News Roorkee social

हरिद्वार। एसएमजेएन पीजी कॉलेज के प्राचार्य डॉ सुनील बत्रा द्वारा महंत रविंद्र पुरी महाराज के सानिध्य में उर्जा के स्रोत शिव तांडव स्तोत्र के मनमोहक प्रस्तुतिकरण, कोरोना काल में छात्र-छात्राओं की समस्याओं के समाधान, उनके लिए आवश्यक बुनियादी ढांचे का कालेज में विस्तार, लाकडाउन अवधि में निरन्तर समाज को घर पर रहने को प्रेरित करने, एवं सामाजिक नर सेवा नारायण सेवा में निरन्तर योगदान के लिए इंटरनेशनल गुडविल सोसायटी आफ इंडिया के द्वारा प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया।
प्रशस्ति पत्र जगदीश लाल पाहवा, प्रो. पीएस चौहान, हरिद्वार नागरिक मंच के संस्थापक अध्यक्ष सतीश जैन एवं देवेन्द्र शर्मा ने भेंट किया।
विदित हो कि हाल में ही डॉ. सुनील बत्रा ने हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय के परीक्षा फॉर्म भरने एवं छात्र-छात्राओं की समस्याओं से उच्च शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत का ध्यान उस समय आकर्षित किया गया था जब वह पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी में चरण पादुका स्थल पर महंत रविंद्र पुरी से मिलने आए थे। उस समय डॉ. बत्रा ने छात्र छात्राओं की लॉकडाउन पीरियड में साइबर कैफे इत्यादि बंद होने के कारण परीक्षा फॉर्म भरने में हों रहीं परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। छात्र-छात्राओं के द्वारा परीक्षा शुल्क भरने में भी असमर्थता व्यक्त की गई थी। उन्होंने छात्र-छात्राओं की ओर से मांग की थी कि परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि मे वृद्धि की जाए ताकि छात्र-छात्राएं बिना विलंब शुल्क के परीक्षा फॉर्म ऑनलाइन भर सकें। उनकी इस मांग पर हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि को बिना विलंब शुल्क के 10 जून तक विस्तारित कर दिया था। इसके साथ ही विद्यार्थियों के परीक्षा फॉर्म की हार्ड कॉपी को कॉलेज परिसर में जमा करने की बाध्यता को भी समाप्त कर दिया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *